झज्जर: बहादुरगढ़ में रेलवे लाईन के उत्तर में पूर्ण उत्तरी बाईपास की मांग को लेकर किसान लगातार धरने पर बैठे हैं. आज धरने का 29वां दिन है. धरने के समर्थन में आज धरनास्थल पर ही महापंचायत का आयोजन किया गया. दलाल खाप 84 की अध्यक्षता में हुई महापंचायत में खापों के अलावा स्वराज इंडिया के प्रमुख योगेन्द्र यादव ने भी धरने को समर्थन दिया है.
सरकार पर आरोप
योगेन्द्र यादव ने हरियाणा की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज हरियाणा में किसानों की जमीन की लूट मची हुई है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि साल 2013 के भूमि अधिग्रहण कानून के तहत ही जमीनों का अधिग्रहण हो. कलेक्टर रेट पर 4 गुना मुआवजा दिया जाए और जमीन अधिग्रहण के लिए कम से कम एक करोड़ का मुआवजा देना चाहिए.
ज्ञापन सौंपा गया
महापंचायत की खबर लगते ही प्रशासन की तरफ से एसडीएम तरूण पावरिया भी पंचायत में पहुंचे. जहां किसानों ने अपनी मांगो का ज्ञापन एसडीएम को दिया है. पूर्ण उत्तरी बाईपास संघर्ष समिति के अध्यक्ष सतीश छिकारा ने महापंचायत के बाद सरकार को चेतावनी भी दी है.
यह भी पढ़ें: भारत और वेस्टइंडीज क्रिकेट मैच में चमके हरियाणा के नवदीप सैनी, सीएम ने अच्छे प्रदर्शन पर दी बधाई
सतीश छिकारा ने कहा कि "अगर 13 अगस्त तक उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो किसान आमरण अनशन शुरु करेंगे और जरूरत पड़ी तो रेल को भी रोकेंगे."