झज्जर: 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर परेड को लेकर किसानों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. टिकरी बॉर्डर पर तमाम किसान संगठन लगातार धरने पर बैठे हुए हैं. इस दौरान उन्होंने अपने ट्रैक्टरों को सवारने सजाने की तैयारी शुरू कर दी है.
टिकरी बॉर्डर पर किसान अपने ट्रैक्टरों को मोडीफाई करवा रहे हैं. टायरों की बात की जाए, स्टेरिंग की बात की जाए या फिर उसमें लगी स्क्रीन की बात की जाए तमाम सुविधाओं के साथ अपने ट्रैक्टरों को तैयार किया जा रहा है.
ये भी पढे़ं- सीएम खट्टर ने रेल मंत्री से की मुलाकात, इन रेलवे प्रोजेक्ट पर हुई चर्चा
आपको बता दें कि तमाम किसान संगठनों ने 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर परेड करने ऐलान किया हुआ है. हालांकि, कल उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये दावा किया है कि दिल्ली के आउटर रिंग रोड पर वो अपनी परेड और ट्रैक्टर मार्च करेंगे. जिसको लेकर तमाम किसान संगठन अब जुट गए हैं.