झज्जर: हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पेंशन वृद्धि की ओलोचना करने पर विपक्ष पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि सरकार की ओर से 250 रुपये बुढ़ापा पेंशन बढ़ाने पर विपक्ष का विरोध नाजायज है. विपक्ष का ये नहीं भूलना चाहिए कि जेजेपी-भाजपा गठबंधन की सरकार ने सिर्फ 60 दिन में ही ये वृद्धि की है.
विपक्ष पर बरसे दुष्यंत चौटाला
इसके साथ ही दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पहले की सरकारों ने 6 साल में 200 और 10 साल में 700 रूपये ही बढ़ाए थे. विपक्ष को ये नहीं भुलना चाहिए की जब वो सत्ता में थे तो उन्होंने जनता के लिए कितना किया. बता दें कि दुष्यंत चौटाला झज्जर के जहांआरा बाग स्टेडियम में जेजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे थे. यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के अलावा आमजन की समस्याएं सुनी और उनका मौके पर ही समाधान करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए.
ये भी पढ़िए: पुलिस को मिले बीटेक, एमटेक, एमबीए की डिग्री वाले जवान, गृह मंत्री ने कहा हाईटेक होगी पुलिस
'अगले 5 साल चलेगी प्रदेश सरकार'
वहीं दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बजट आने पर एक बार फिर से पेंशन में वृद्धि होगी, क्योंकि प्रदेश सरकार आमजन के हित में ही कार्य कर रही है. उन्होंने पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला के मध्यावती चुनाव होने की संभावना को खारिज करते हुए कहा कि हमने हरियाणा को स्थाई सरकार दी है और अब ये सरकार 5 साल तक कही जाने वाली नहीं है.