ETV Bharat / state

झज्जर: दिग्विजय चौटाला ने मनीष ग्रोवर को बताया गुंडा, ओपी धनखड़ पर भी कसा तंज

दिग्विजय चौटाला ने एक बार फिर बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने ओपी धनखड़ और मनीष ग्रोवर पर निशाना साधा है.

दिग्विजय चौटाला
author img

By

Published : Aug 1, 2019, 1:27 PM IST

झज्जर:विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही राजनेता एक दूसरे पर सियासी वार करने लगे हैं. जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला यूं तो पहले ही एक्टिव थे, लेकिन अब वो और भी ज्यादा एक्टिव और विरोधियों पर हमलावर हो चुके हैं. यकीन नहीं आता तो राज्यमंत्री मनीष ग्रोवर पर दिए दिग्विजय के इस बयान को सुन लीजिए.

धनखड़ और ग्रोवर पर बरसे दिग्विजय

'बादली की जनता सिखाएगी सबक'
दिग्विजय ने मनीष ग्रोवर को गुंडे की उपाधी दे डाली तो वहीं उन्होंने कृषि मंत्री ओपी चौटाला पर भी तंज कसा. दिग्विजय चौटाला ने कहा है कि पिछले विधानसभा चुनाव में धनखड़ का पीएम मोदी की फोटो लगाकर दांव लग गया था, लेकिन इस बार बादली की जनता उन्हें अच्छी तरह से सबक सिखाएगी.

किसकी नैया होगी पार ?
विधानसभा चुनाव सिर पर हैं. अब जनता किसे सबक सिखाती है और किसकी किस्मत बदलती है ये तो विधानसभा चुनाव के बाद ही पता चल पाएगा.

झज्जर:विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही राजनेता एक दूसरे पर सियासी वार करने लगे हैं. जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला यूं तो पहले ही एक्टिव थे, लेकिन अब वो और भी ज्यादा एक्टिव और विरोधियों पर हमलावर हो चुके हैं. यकीन नहीं आता तो राज्यमंत्री मनीष ग्रोवर पर दिए दिग्विजय के इस बयान को सुन लीजिए.

धनखड़ और ग्रोवर पर बरसे दिग्विजय

'बादली की जनता सिखाएगी सबक'
दिग्विजय ने मनीष ग्रोवर को गुंडे की उपाधी दे डाली तो वहीं उन्होंने कृषि मंत्री ओपी चौटाला पर भी तंज कसा. दिग्विजय चौटाला ने कहा है कि पिछले विधानसभा चुनाव में धनखड़ का पीएम मोदी की फोटो लगाकर दांव लग गया था, लेकिन इस बार बादली की जनता उन्हें अच्छी तरह से सबक सिखाएगी.

किसकी नैया होगी पार ?
विधानसभा चुनाव सिर पर हैं. अब जनता किसे सबक सिखाती है और किसकी किस्मत बदलती है ये तो विधानसभा चुनाव के बाद ही पता चल पाएगा.

Intro:धनखड़ पर दिग्विजय का तंज
कहा: मोदी की फोटो लगाकर लग गया था दांव
: इस बार सबक सिखा देगी बादली की जनता
कहा, कौन जानता है ओमप्रकाश धनखड को, कभी आती थी तीन हजार वोट
: मंत्री मनीष ग्रोवर को बताया हरियाणा का सबसे बड़ा बदमाश
: निगम चुनाव में भी ग्रोवर ने की थी लाठी,बंदूक व गोलियों की बात
: भाजपा को 75 पार नहीं हरियाणा से बाहर करेगी प्रदेश की जनताBody:हरियाणा के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ पर तंज कसते हुए दिग्विजय चौटाला ने कहा है कि पिछले विस चुनाव में धनखड़ को मोदी की फोटो लगाकर दांव लग गया था,लेकिन इस बार बादली की जनता उन्हें अच्छी तरह से
सबक सिखा देगी। दिग्विजय गांव सिलाना में इनसो के एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आए थे। हिसार में 5 अगस्त को मनाए जाने वाले इनसो के स्थापना दिवस के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं के रूबरू होने आए दिग्विजय चौटाला कृषि मंत्री ओपी धनखड़ के उस बयान का जवाब दे रहे थे जिसमें धनखड़ ने एक कार्यक्रम के दौरान देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौ.चरण सिंह व पूर्व उप-प्रधान मंत्री स्वर्गीय चौ.देवीलाल को लेकर टिप्पणी की थी कि किसानों के लिए किसी ने कुछ किया है तो वह है ओमप्रकाश धनखड़। कृषि मंत्री के इस बयान पर बोलते हुए दिग्विजय ने करारा जवाब देते हुए कहा कि देश की जनता जानती है कि किसान हित मेें चौ.देवीलाल ने क्या-क्या किया। उन्होंने कहा कि धनखड़ का ये बयान स्वयंभू जैसा है। दिग्विजय यही नही रूके कृषि मंत्री को घुंघुरू बांधकर नाचने वाला नेता बताते हुए कहा कि कौन जानता है ओमप्रकाश धनखड को। तीन हजार वोट आती थी , मोदी का फोटा लगाकार दाव लग गया, लेकिन जनता अबकि बार आईना दिखा देगी। जिसके बाद मंत्री जी के पास बस घुंघुरू बांधने वाला काम रह जाएगा। कृषि मंत्री धनखड के बाद दिग्विजय ने सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर को भी प्रदेश का सबसे बडा बदमाश बताया। अदालती आदेश पर कैबिनेट मंत्री मनीष ग्रोवर व रमेश लोहार के खिलाफ दर्ज हुए मामले पर बोलते हुए दिग्विजय चौटाला ने कहा कि मंत्री जी की बॉडी लैग्वेज से ही लगता है कि वह क्रमिनल है। निगम चुनावों में भी मनीष ग्रोवर ने पब्लिक मीटिंग में लाठी,बंदूक व गोलियों की बात की थी।
उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा घमंड के घोड़े पर सवार है। घमंड का मैल जब कान में जमता है तो वह मन तक नहीं पहुंच पाता। ऐसा अब प्रदेश की भाजपा सरकार के साथ हो रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा को जनता विस चुनाव में 75 पार नहीं बल्कि हरियाणा से बाहर का रास्ता दिखाएगी।
दिग्विजय चौटाला ने करण दलाल के महागठबध्ंान के बयान पर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हर किसी को आजादी है कोई कुछ भी बोल सकता है। हम महागठबंधन के पक्षधर है, लेकिन उसमे सामाजिक व साफ छवि के नेता शामिल हो।
बाइट: दिग्विजय चौटाला
प्रदीप धनखड़
झज्जर।Conclusion: दिग्विजय यही नही रूके कृषि मंत्री को घुंघुरू बांधकर नाचने वाला नेता बताते हुए कहा कि कौन जानता है ओमप्रकाश धनखड को। तीन हजार वोट आती थी , मोदी का फोटा लगाकार दाव लग गया, लेकिन जनता अबकि बार आईना दिखा देगी। जिसके बाद मंत्री जी के पास बस घुंघुरू बांधने वाला काम रह जाएगा। कृषि मंत्री धनखड के बाद दिग्विजय ने सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर को भी प्रदेश का सबसे बडा बदमाश बताया। अदालती आदेश पर कैबिनेट मंत्री मनीष ग्रोवर व रमेश लोहार के खिलाफ दर्ज हुए मामले पर बोलते हुए दिग्विजय चौटाला ने कहा कि मंत्री जी की बॉडी लैग्वेज से ही लगता है कि वह क्रमिनल है। निगम चुनावों में भी मनीष ग्रोवर ने पब्लिक मीटिंग में लाठी,बंदूक व गोलियों की बात की थी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.