ETV Bharat / state

धनखड़ का विपक्ष पर तंज कहा- सोच में फर्क होता तो बाढ़सा का एम्स गुजरात चला जाता

बीजेपी के नव निर्वाचित सांसद अरविन्द शर्मा ने भी विपक्ष पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता बांटने की राजनीति करने वालों को सबक सिखाने का मन बना चुकी है.

धनखड़ का विपक्ष पर तंज
author img

By

Published : Jun 8, 2019, 6:19 PM IST

झज्जर: कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने कहा कि हरियाणा सरकार की सोच बगैर किसी भेदभाव के विकास कराने की है. धनखड़ ने कहा कि सरकार की सोच में फर्क होता तो झज्जर जिले के बाढ़सा में बनाया गया एम्स कब का गुजरात शिफ्ट हो गया होता.

झज्जर के धन्यवाद समारोह में धनखड़ ने कांग्रेस पर मातनहेल में बनने वाले सैनिक स्कूल की फाइल गुम कराने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नहीं चाहती थी कि यहां मातनहेल में सैनिक स्कूल बने. लेकिन मनोहर लाल की सरकार ने ना सिर्फ कांग्रेस द्वारा गुम की गई सैनिक स्कूल की फाइल को तलाश कराया बल्कि उसके निर्माण के लिए बजट भी पास कर दिया.

उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में ऐसा देखा जाता था कि जब कोई सत्ताधारी नेता आता था तो जनता उस पर फूल बरसाती थी. लेकिन सीएम ने इस परिपाटी को बदला और अब उन्होंने काम करने वाले कार्यकर्ताओं व विकास चाहने वाली जनता के ऊपर अपने हाथों से फूल बरसाने की प्रक्रिया को शुरू किया है. धनखड़ यहीं नहीं रूके उन्होंने कहा कि झज्जर जिले से गुजरने वाले जिस केएमपी के निर्माण को कांग्रेस ने रोक दिया था उसी केएमपी के रूप में विकास की सड़क बनाने का काम किया है.

क्लिक कर देखें वीडियो

इसी मंच से भाजपा के नव निर्वाचित सांसद अरविन्द शर्मा भी विपक्ष पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता बांटने की राजनीति करने वालों को सबक सिखाने का मन बना चुकी है. उन्होंने जनसभा स्थल पर मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वो लोकसभा की तरह आगामी विधानसभा चुनावों में भी विपक्ष को सबक सिखाए.

झज्जर: कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने कहा कि हरियाणा सरकार की सोच बगैर किसी भेदभाव के विकास कराने की है. धनखड़ ने कहा कि सरकार की सोच में फर्क होता तो झज्जर जिले के बाढ़सा में बनाया गया एम्स कब का गुजरात शिफ्ट हो गया होता.

झज्जर के धन्यवाद समारोह में धनखड़ ने कांग्रेस पर मातनहेल में बनने वाले सैनिक स्कूल की फाइल गुम कराने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नहीं चाहती थी कि यहां मातनहेल में सैनिक स्कूल बने. लेकिन मनोहर लाल की सरकार ने ना सिर्फ कांग्रेस द्वारा गुम की गई सैनिक स्कूल की फाइल को तलाश कराया बल्कि उसके निर्माण के लिए बजट भी पास कर दिया.

उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में ऐसा देखा जाता था कि जब कोई सत्ताधारी नेता आता था तो जनता उस पर फूल बरसाती थी. लेकिन सीएम ने इस परिपाटी को बदला और अब उन्होंने काम करने वाले कार्यकर्ताओं व विकास चाहने वाली जनता के ऊपर अपने हाथों से फूल बरसाने की प्रक्रिया को शुरू किया है. धनखड़ यहीं नहीं रूके उन्होंने कहा कि झज्जर जिले से गुजरने वाले जिस केएमपी के निर्माण को कांग्रेस ने रोक दिया था उसी केएमपी के रूप में विकास की सड़क बनाने का काम किया है.

क्लिक कर देखें वीडियो

इसी मंच से भाजपा के नव निर्वाचित सांसद अरविन्द शर्मा भी विपक्ष पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता बांटने की राजनीति करने वालों को सबक सिखाने का मन बना चुकी है. उन्होंने जनसभा स्थल पर मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वो लोकसभा की तरह आगामी विधानसभा चुनावों में भी विपक्ष को सबक सिखाए.

धनखड़ का विपक्ष पर तंज
कहा: सोच में फर्क होता तो बाढ़सा का एम्स गुजरात चला जाता
: विपक्ष पर लगाया मातनहेल सैनिक स्कूल की फाईल गुम कराने का आरोप
: भाजपा सांसद बोले पाटत की राजनीति करने वालों को सबक सिखाएगी जनता
सांसद अरविंद शर्मा ने भी जमकर साधा निशाना
एंकर 
प्रदेश के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने कहा है कि हरियाणा की मनोहर सरकार की सोच बगैर किसी भेदभाव के विकास कराने की है। यदि सरकार की सोच में फर्क होता तो झज्जर जिले के बाढ़सा में बनाया गया एम्स कब का गुजरात सिफ्ट हो गया होता। यहां झज्जर के सवेरा स्कूल के प्रांगण में मंच से सीएम की उपस्थिति में भाजपा कार्यकर्ताओं के धन्यवाद समारोह में बोलते हुए धनखड़ ने कांग्रेस की पिछली सरकार पर मातनहेल में बनने वाले सैनिक स्कूल की फाई गुम कराने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नहीं चाहती थी कि यहां मातनहेल में सैनिक स्कूल बने। लेकिन मनोहर लाल की सरकार ने न सिर्फ कांग्रेस द्वारा गुम की गई सैनिक स्कूल की फाईल को तलाश कराया बल्कि उसके निर्माण के लिए बजट भी पास कर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि पिछली सरकारों में ऐसा देखा जाता था कि जब कोई सत्ताधारी नेता आता था तो जनता उस पर फूल बरसाती थी। लेकिन सीएम ने इस
परिपाटी का बदला और अब उन्होंने काम करने वाले कार्यकर्ताओं व विकास चाहने वाली जनता के ऊपर अपने हाथों से फूल बरसाने की प्रक्रिया को शुरू किया है। धनखड़ यहीं नहीं रूके उन्होंने कहा कि झज्जर जिले से गुजरने वाले जिस केएमपी के निर्माण को कांग्रेस ने रोक दिया था उसी केएमपी के
रूप में विकास की सड़क बनाने का काम किया है।
सपीच - मंत्री ओपी धनखड़ 
 इसी मंच से भाजपा के नव निर्वाचित सांसद अरविन्द शर्मा भी विपक्ष पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता पाटत की राजनीति करने वालों को सबक सिखाने का मन बना चुकी है। उन्होंने जनसभा स्थल पर मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं से आहवान किया कि वह लोकसभा की तरह आगामी विस चुनावों में भी विपक्ष को सबक सिखाए।  
सपीच  नव निर्वाचित सांसद अरविन्द शर्मा 
प्रदीप धनखड़
झज्जर।

Link-------------------------------

Download link 
https://wetransfer.com/downloads/38248b355eb1718f6f929309cf67c57d20190608055511/067934d0b5ce28351da2f74d55f4890a20190608055511/7550e4
14 items
8 june jhajjar c.m programe sapeech -M.P ARVIND SHRMA -1.mp4
8.86 MB
8 june jhajjar c.m programe sapeech -M.P ARVIND SHRMA -2.mp4
12.5 MB
8 june jhajjar c.m programe sapeech -M.P ARVIND SHRMA -3.mp4
14.8 MB
8 june jhajjar c.m programe sapeech -M.P ARVIND SHRMA -4.mp4
9.15 MB
8 june jhajjar c.m programe sapeech -M.P ARVIND SHRMA -5.mp4
8.04 MB
8 june jhajjar c.m programe sapeech -M.P ARVIND SHRMA -6.mp4
7.83 MB
+ 8 more
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.