झज्जर: दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अब हरियाणा पुलिस भी मुस्तैद हो गई है. दिल्ली और हरियाणा के पुलिस अधिकारियों ने बैठक कर कानून व्यवस्था को बनाए रखने की प्लानिंग तैयार की. इस दौरान आउटर दिल्ली के डीसीपी ए कोन और झज्जर के पुलिस अधिक्षक अशोक कुमार ने संयुक्त रूप से पुलिस अधिकारियों की बैठक ली.
चुनाव के दौरान अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाना है उद्वेश्य
आउटर दिल्ली के डीसीपी ए कोन और झज्जर के पुलिस अधिक्षक अशोक कुमार ने संयुक्त रूप से पुलिस अधिकारियों की बैठक ली. दोनों राज्यों की पुलिस ने एक दूसरे से अपराधियों की सूची भी साझा की है ताकि चुनाव के दौरान कोई आपराधिक वारदात ना हो सके. दिल्ली पुलिस ने बॉर्डर के साथ लगते हरियाणा के इलाके में होटलों, ढाबों पर रूकने वाले असामाजिक तत्वों पर नजर रखने की अपील भी की है.
इसे भी पढ़ें: अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए कुरुक्षेत्र पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन
इस संबंध में जानकारी देते हुए झज्जर पुलिस अधिक्षक अशोक कुमार ने बताया कि चुनाव आयोग की हिदायतों के मद्देनजर बॉर्डर के एसपी और एसएचओ की कॉर्डिनेशन बैठक हुई है. अपराधियों का डाटा साझा कर लिया गया है. मतदान से 72 घंटे पहले नाकेबंदी कर दी जायेगी और समय-समय पर नाकेबंदी कर चेकिंग अभियान भी चलेगा.उन्होंने बताया कि दिल्ली में शराब ना जा सके और अवैध हथियार लेकर कोई दिल्ली में प्रवेश ना कर सके इसके लिये भी विशेष जांच की जायेगी. उन्होने बताया कि 26 जनवरी के को देखते हुए भी सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. चेकिंग भी की जा रही है और होटलों की जांच भी हो रही है.