झज्जर: टिकरी बॉर्डर पर आंदोलनरत एक और किसान की मौत हो गई है. आशंका है कि इस किसान की तेजधार हथियार से हत्या की गई है. मृतक किसान की पहचान 61 वर्षीय हाकम सिंह के रूप में हुई है. जो कि पंजाब के भठिंडा जिले का रहने वाला था.
दरअसल ये किसान कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए भठिंडा से टिकरी बॉर्डर आया था. गुरुवार को मृतक किसान का शव नया बस स्टैंड के पास कच्चे रास्ते पर मिला. जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मामले की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया.
ये भी पढ़ें:किसान आंदोलन में 300 से ज्यादा मौत हो चुकी हैं लेकिन सरकार की संवेदना मर चुकी है: दीपेंद्र हुड्डा
बता दें कि, कृषि कानूनों के विरोध में पिछले लगभग चार महीनों से दिल्ली के विभिन्न बॉर्डरों पर किसान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इस प्रदर्शन में अब तक 300 से ज्यादा किसानों की मौत हो चुकी है. किसानों की हो रही मौतों को लेकर विपक्ष लगातार हरियाणा और केंद्र सरकार पर निशाना साध रही है. कृषि कानूनों को लेकर किसानों और केंद्र सरकार के बीच 11 दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकल पाया है.