झज्जरः साल 2019-20 का बजट पास करने के लिए शुक्रवार को झज्जर पालिका में पार्षदों की बैठक बुलाई गई. बैठक में सफाई व्यवस्था सहित और भी कई अन्य अनियमितताओं को लेकर पार्षदों ने जमकर हंगामा किया.
19 पार्षदों और दो मनोनित पार्षदों वाली इस बैठक में सात पार्षद नदारद रहे. हालांकि इसके बावजूद पालिका की इस बैठक में 6 करोड़ 70 लाख 37 हजार 960 रूपए फायदे का बजट पास कर दिया गया.
बैठक में बाहरी लोगों के अलावा कई अन्य पार्षदों ने विकास कार्यों में बरती जा रही अनियमितताओं और सफाई व्यवस्था के अलावा लाइट व्यवस्था को लेकर जमकर हंगामा किया. हंगामा करने वाले पार्षदों और बाहरी लोगों को रोकने लिए बजाय बैठक में मौजूद पालिका प्रधान, सचिव और अन्य कर्मचारी केवल मूकदर्शक ही बने रहे.