ETV Bharat / state

24 घंटे में झज्जर में मिले कोरोना वायरस के पांच संक्रमित मरीज

पिछले 24 घंटे में झज्जर में कोरोना के पांच मामले आने के बाद जिला प्रशासन सकते में आ गया है. झज्जर जिला प्रशासन ने जिले में दिल्ली से आने वाले लोगों की नो एंट्री का ऐलान कर दिया है.

corona virus infected five patients found in jhajjar in last 24 hours
corona virus infected five patients found in jhajjar in last 24 hours
author img

By

Published : Apr 27, 2020, 7:29 PM IST

झज्जर: दिल्ली की ट्रैवल हिस्ट्री ने झज्जर और बहादुरगढ़ के लोगों की टेंशन बढ़ा दी है. झज्जर और बहादुरगढ़ में पिछले 24 घंटे में पांच कोरोना केस मिले हैं. जिसके बाद झज्जर प्रशासन ने दिल्ली से आने वाले सभी लोगों को झज्जर में नो एंट्री का ऐलान कर दिया है.

पिछले दिनों झज्जर के सलौधा गांव निवासी दिल्ली पुलिस जवान में कोरोना का संक्रमण पाया गया था. उसके बाद उसके परिजनों की स्वास्थ्य विभाग ने जांच की. जिसमें उसके तीन परिजनों में कोरोना की पुष्टि हुई है.

दिल्ली पुलिस के जवान में कोरोना संक्रमण पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उसके परिजनों को क्वारंटाइन कर उनके सैंपल जांच के लिए भेजे थे. जिसकी रिपोर्ट आ गई है. रिपोर्ट में दिल्ली पुलिस जवान के माता-पिता और एक नन्हीं बच्ची में कोरोना संक्रमण की पाया गया है.

पिछले 24 घंटे में झज्जर में मिले कोरोना वायरस के पांच संक्रमित मरीज

जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने परिवार के सभी सदस्यों को क्वारंटाइन कर दिया है. वहीं इलाके में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है. इलाके के लोगों से अपील की जा रही है कि वो अपने घरों से बाहर ना निकलें.

दूसरा मामला

वहीं दूसरे मामले में झज्जर के एक सब्जी विक्रेता में कोरोना संक्रमण पाया गया है. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि झज्जर सब्जी विक्रेता का दिल्ली की ट्रैवेल हिस्ट्री है.

यह विक्रेता प्रतिदिन दिल्ली के आजादपुर मंडी से सब्जी लेकर झज्जर आता था. जिसके बाद सब्जी विक्रेता झज्जर सब्जी मंडी में सब्जी बेचता था. सब्जी विक्रेता में कोरोना संक्रमण मिलने के बाद झज्जर स्वास्थ्य विभाग के हाथ पांव फूल गए हैं. अब स्वास्थ्य विभाग और झज्जर प्रशासन उन सभी लोगों को ट्रैस करने की कोशिश कर रहा है. जिन्हें इस सब्जी विक्रेता ने सब्जियां बेची है.

वहीं रिपोर्ट मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इस मामले में सतर्कता बरतते हुए फिलहाल मंडी को बंद करा दिया है और पुलिस प्रशासन उस क्षेत्र में आवाजाही पर रोक लगा दी है. वहीं जिस मोहल्ले में यह कोरोना संक्रमित मरीज मिला है. उस क्षेत्र में भी एहतियात के तौर पर पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है. इस दौरान हर आने जाने वालों पर सख्ती बरती जा रही है.

तीसरा मामला

तीसरा मामला स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी का है. जिसमें कोरोना का संक्रमण पाया गया है. स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी की भी ट्रैवेल हिस्ट्री दिल्ली की बताई जा रही है. स्वास्थ्य विभाग का यह कर्मचारी तीन दिन पहले हुई रैंड़म सैम्पलिंग के जरिए कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. विभाग के अनुसार बहादुरगढ़ में जिस स्वास्थ्य कर्मी में कोरोना के लक्षण मिले हैं. वह शहर के विवेकानंद नगर का रहने वाला है. जिसके बाद इस इलाके में भी पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है और इसके संपर्क में आए लोगों की तलाश की जा रही है.

स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ रणदीप पुनिया ने बताया कि झज्जर और बहादुरगढ़ दोनों ही स्थानों पर जो लोग इन कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए हैं. उन सभी की जांच की जाएगी. उन्होंने बताया कि झज्जर के लाल खनिया मोहल्ला और बहादुरगढ़ के विवेकानंद नगर को कन्टोनमेंट एरिया घोषित करने का फैसला किया गया है.

वहीं झज्जर जिले में कोरोना के तीन मामले सामने आने के बाद झज्जर के डीआईजी अशोक कुमार ने पूरे झज्जर को सील करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि दिल्ली से हरियाणा में प्रवेश करने वालों पर सख्ती कर दी गई है. किसी भी कीमत पर दिल्ली से आने वाले व्यक्तियों को हरियाणा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि सभी पुलिस नाकों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.

बता दें कि झज्जर जिला पूरी तरह से कोरोना संक्रमण से बचा हुआ था. लेकिन पिछले 24 घंटों में पांच कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने से जिले में खलबली मच गई है. जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस और स्वास्थ्य विभाग लोगों की जांच करने में लगा हुआ है.

इसे भी पढ़ें: बड़ी राहत: नूंह में नौ दिन से कोई नया कोरोना केस नहीं

झज्जर: दिल्ली की ट्रैवल हिस्ट्री ने झज्जर और बहादुरगढ़ के लोगों की टेंशन बढ़ा दी है. झज्जर और बहादुरगढ़ में पिछले 24 घंटे में पांच कोरोना केस मिले हैं. जिसके बाद झज्जर प्रशासन ने दिल्ली से आने वाले सभी लोगों को झज्जर में नो एंट्री का ऐलान कर दिया है.

पिछले दिनों झज्जर के सलौधा गांव निवासी दिल्ली पुलिस जवान में कोरोना का संक्रमण पाया गया था. उसके बाद उसके परिजनों की स्वास्थ्य विभाग ने जांच की. जिसमें उसके तीन परिजनों में कोरोना की पुष्टि हुई है.

दिल्ली पुलिस के जवान में कोरोना संक्रमण पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उसके परिजनों को क्वारंटाइन कर उनके सैंपल जांच के लिए भेजे थे. जिसकी रिपोर्ट आ गई है. रिपोर्ट में दिल्ली पुलिस जवान के माता-पिता और एक नन्हीं बच्ची में कोरोना संक्रमण की पाया गया है.

पिछले 24 घंटे में झज्जर में मिले कोरोना वायरस के पांच संक्रमित मरीज

जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने परिवार के सभी सदस्यों को क्वारंटाइन कर दिया है. वहीं इलाके में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है. इलाके के लोगों से अपील की जा रही है कि वो अपने घरों से बाहर ना निकलें.

दूसरा मामला

वहीं दूसरे मामले में झज्जर के एक सब्जी विक्रेता में कोरोना संक्रमण पाया गया है. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि झज्जर सब्जी विक्रेता का दिल्ली की ट्रैवेल हिस्ट्री है.

यह विक्रेता प्रतिदिन दिल्ली के आजादपुर मंडी से सब्जी लेकर झज्जर आता था. जिसके बाद सब्जी विक्रेता झज्जर सब्जी मंडी में सब्जी बेचता था. सब्जी विक्रेता में कोरोना संक्रमण मिलने के बाद झज्जर स्वास्थ्य विभाग के हाथ पांव फूल गए हैं. अब स्वास्थ्य विभाग और झज्जर प्रशासन उन सभी लोगों को ट्रैस करने की कोशिश कर रहा है. जिन्हें इस सब्जी विक्रेता ने सब्जियां बेची है.

वहीं रिपोर्ट मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इस मामले में सतर्कता बरतते हुए फिलहाल मंडी को बंद करा दिया है और पुलिस प्रशासन उस क्षेत्र में आवाजाही पर रोक लगा दी है. वहीं जिस मोहल्ले में यह कोरोना संक्रमित मरीज मिला है. उस क्षेत्र में भी एहतियात के तौर पर पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है. इस दौरान हर आने जाने वालों पर सख्ती बरती जा रही है.

तीसरा मामला

तीसरा मामला स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी का है. जिसमें कोरोना का संक्रमण पाया गया है. स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी की भी ट्रैवेल हिस्ट्री दिल्ली की बताई जा रही है. स्वास्थ्य विभाग का यह कर्मचारी तीन दिन पहले हुई रैंड़म सैम्पलिंग के जरिए कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. विभाग के अनुसार बहादुरगढ़ में जिस स्वास्थ्य कर्मी में कोरोना के लक्षण मिले हैं. वह शहर के विवेकानंद नगर का रहने वाला है. जिसके बाद इस इलाके में भी पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है और इसके संपर्क में आए लोगों की तलाश की जा रही है.

स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ रणदीप पुनिया ने बताया कि झज्जर और बहादुरगढ़ दोनों ही स्थानों पर जो लोग इन कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए हैं. उन सभी की जांच की जाएगी. उन्होंने बताया कि झज्जर के लाल खनिया मोहल्ला और बहादुरगढ़ के विवेकानंद नगर को कन्टोनमेंट एरिया घोषित करने का फैसला किया गया है.

वहीं झज्जर जिले में कोरोना के तीन मामले सामने आने के बाद झज्जर के डीआईजी अशोक कुमार ने पूरे झज्जर को सील करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि दिल्ली से हरियाणा में प्रवेश करने वालों पर सख्ती कर दी गई है. किसी भी कीमत पर दिल्ली से आने वाले व्यक्तियों को हरियाणा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि सभी पुलिस नाकों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.

बता दें कि झज्जर जिला पूरी तरह से कोरोना संक्रमण से बचा हुआ था. लेकिन पिछले 24 घंटों में पांच कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने से जिले में खलबली मच गई है. जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस और स्वास्थ्य विभाग लोगों की जांच करने में लगा हुआ है.

इसे भी पढ़ें: बड़ी राहत: नूंह में नौ दिन से कोई नया कोरोना केस नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.