ETV Bharat / state

अनाज मंडी में व्यापारी और पार्षद में हुई मारपीट, कई लोग घायल

जिले में दुकान को लेकर पार्षद और अनाज मंडी के व्यापारी में कहासुनी हुई. अचानक ये मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष मारपीट पर उतारू हो गए.

दो गुटों में हुई मारपीट
author img

By

Published : May 13, 2019, 3:31 PM IST

झज्जर: जिले के बहादुरगढ़ अनाज मंडी में दो गुटों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई तक आ गई. इस झगड़े में एक महिला समेत चार लोग घायल हुए.

दुकान को लेकर हुआ विवाद
दरअसल ये मामला एक दुकान का है. जहां बीजपी पार्षद अशोक गुप्ता ने मंडी व्यापारी सतपाल को दुकान दिलवाई थी. सतपाल का आरोप है कि पार्षद ने उसकी दुकान पर जबरदस्ती अपना रिश्तेदार बैठा दिया जो अब दुकान खाली नहीं कर रहा है.

क्लिक कर देखें वीडियो

दो गुटों में बवाल
जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद हुआ. फिर मारपीट हुई. बताया ये भी जा रहा है कि पहले पार्षद अशोक गुप्ता की पिटाई हुई उसके बाद गुप्ता ने अपने पक्ष के लोगों को बुला लिया और फिर सतप्रकाश उसकी पत्नी और भतीजों की जमकर पिटाई की गई.

ये भी पढ़ें: मतदान में गड़बड़ी करते पोलिंग कर्मचारी का वीडियो वायरल, महिलाओं की जगह डाला वोट

पुलिस जांच की कर रही बात
मारपीट में सतप्रकाश का परिवार गंभीर रूप से घायल हुआ है. जिसके बाद उन्हें ट्रॉमा सेंटर में आकर भर्ती करवाया गया. बहरहाल दोनों पक्षों ने पुलिस को भी शिकायत कर दी है. पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है.

झज्जर: जिले के बहादुरगढ़ अनाज मंडी में दो गुटों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई तक आ गई. इस झगड़े में एक महिला समेत चार लोग घायल हुए.

दुकान को लेकर हुआ विवाद
दरअसल ये मामला एक दुकान का है. जहां बीजपी पार्षद अशोक गुप्ता ने मंडी व्यापारी सतपाल को दुकान दिलवाई थी. सतपाल का आरोप है कि पार्षद ने उसकी दुकान पर जबरदस्ती अपना रिश्तेदार बैठा दिया जो अब दुकान खाली नहीं कर रहा है.

क्लिक कर देखें वीडियो

दो गुटों में बवाल
जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद हुआ. फिर मारपीट हुई. बताया ये भी जा रहा है कि पहले पार्षद अशोक गुप्ता की पिटाई हुई उसके बाद गुप्ता ने अपने पक्ष के लोगों को बुला लिया और फिर सतप्रकाश उसकी पत्नी और भतीजों की जमकर पिटाई की गई.

ये भी पढ़ें: मतदान में गड़बड़ी करते पोलिंग कर्मचारी का वीडियो वायरल, महिलाओं की जगह डाला वोट

पुलिस जांच की कर रही बात
मारपीट में सतप्रकाश का परिवार गंभीर रूप से घायल हुआ है. जिसके बाद उन्हें ट्रॉमा सेंटर में आकर भर्ती करवाया गया. बहरहाल दोनों पक्षों ने पुलिस को भी शिकायत कर दी है. पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है.

बहादुरगढ अनाज मंडी में आज सुबह दो गुटों के बीच जमकर झगड़ा हो गया। एक दूसरे के साथ जमकर मारपीट की गई।इस झगड़े में एक महिला समेत चार लोग घायल हुए हैं। मारपीट का आरोप भाजपा के मनोनीत पार्षद अशोक गुप्ता और उनके साथियों पर लगा है।वंही अशोक गुप्ता ने दूसरे पक्ष पर मारपीट का आरोप लगाया है।मामला दरअसल एक दुकान का है।अशोक गुप्ता ने मंडी के व्यापारी सतप्रकाश को एक दुकान दिलवाई थी। सतप्रकाश का आरोप है कि अशोक गुप्ता ने उस दुकान पर जबरदस्ती अपना रिस्तेदार बैठा दिया जो अब दुकान खाली नही कर रहा। दुकान खाली कराने की बात ही दोनों पक्षो के बीच चल रही थी उसी दरम्यान दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई।बताया ये भी जा रहा है कि पहले अशोक गुप्ता की पिटाई हुई उसके बाद गुप्ता ने अपने पक्ष के लोगों को बुला लिया और फिर सतप्रकाश उसकी पत्नी और भतीजो की जमकर पिटाई की गई।मारपीट  में सतप्रकाश उनकी पत्नी दर्शना और भतीजा घायल हुए है वंही अशोक गुप्ता के बेटे को भी हाथ में हल्की चोट आई है। घटना के बाद दोनों पक्षो ने ट्रॉमा सेंटर में आकर मेडिकल करवाया और वंही पर उपचार भी चल रहा है। दोनों पक्षो ने पुलिस को भी शिकायत कर दी है ।पुलिस मामले की जांच कर कार्यवही की बात कह रही है।

बाइट सतप्रकाश, दर्शना, और अशोक गुप्ता
प्रदीप धनखड़
बहादुरगढ।

Download link 
https://we.tl/t-FFvVMWDk9l
8 files 
bahadurgarh jhagda byte Ashok Gupta Manonit Parshad.mp4 
bahadurgarh jhagda 2.mp4 
bahadurgarh jhagda 1.mp4 
bahadurgarh jhagda byte Pidit paksh.mp4 
bahadurgarh jhagda byte Ghayal Mahila.mp4 
+ 3 more
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.