ETV Bharat / state

कृषि मंत्री ओपी धनखड़ बोले, 'श्मशान घाट भी ऐसे बणा दिए एक गाम मैं, इब लो 14 मरगे' - हरियाणवी

अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले हरियाणा के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ एक बार फिर से अपने अमर्यादित बोल की वजह से सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं.

op dhankar
author img

By

Published : Jul 23, 2019, 7:02 PM IST

झज्जर: अपने बयान को लेकर इस बार मंत्री जी ने तो हद ही कर दी. उन्होंने जनता के बीच सार्वजनिक मंच से अपने द्वारा हलके में कराए जा रहे विकास का ब्यौरा भी कुछ इस तरह से दिया. मंत्री जी का हरियाणवी में कहना था कि उनके बादली हलके के एक गांव के बुजुर्ग का फोन आया कि धनखड़ तनै विकास तो खूब कराया, लेकिन तेरी वोट टूटण लाग रही सै. मनैं जब कारण पूछा तो बुजुर्ग का जवाब था कि तनै म्हारे गाम का श्मशान घाट इतणा आच्छा बनवा दिया कि इबलो 14 मर लिए.

यहां देखें वीडियो.

दरअसल कृषि मंत्री ने जो हरियाणवी में कहा उसका मतलब है कि मंत्री ओपी धनखड़ को एक बुजुर्ग ने फोन कर के कहा कि आपने विकास खूब करवाया है लेकिन आपकी वोट कम हो रही है. कृषि मंत्री ने जब इसका कारण पूछा तो बुजुर्ग ने कहा कि हमारे गांव में श्मशान घाट भी इतने अच्छे बनवाए हैं कि अब तक 14 लोग मर चुके हैं. हालांकि कृषि मंत्री ने ये बात मजाकिया अंदाज में कही थी.

वहीं कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता कुलदीप वत्स का इस बयान पर कहना है कि सार्वजनिक मंच से इस प्रकार का बयान बेहद शर्मनाक है. कृषि मंत्री ने इस प्रकार का बयान देकर अपने पद की गरिमा को ठेस पहुंचाई है. आने वाले विस चुनाव में बादली हलके की जनता मंत्री को उनकी इस सोच का जरूर जवाब देगी.

बेशक मंच पर मंत्री द्वारा रखी गई इस बात से वहां बैठे लोगों ने खूब ठहाके लगाए हों, लेकिन विपक्ष ने पिछले वायरल हो रहे मंत्री के इस विडियो की तीखे शब्दों में निंदा की है. वहीं जो लोग कृषि मंत्री के इस बयान को सोशल मीडिया पर देख रहे हैं वह भी खूब चटकारे ले रहे हैं.

झज्जर: अपने बयान को लेकर इस बार मंत्री जी ने तो हद ही कर दी. उन्होंने जनता के बीच सार्वजनिक मंच से अपने द्वारा हलके में कराए जा रहे विकास का ब्यौरा भी कुछ इस तरह से दिया. मंत्री जी का हरियाणवी में कहना था कि उनके बादली हलके के एक गांव के बुजुर्ग का फोन आया कि धनखड़ तनै विकास तो खूब कराया, लेकिन तेरी वोट टूटण लाग रही सै. मनैं जब कारण पूछा तो बुजुर्ग का जवाब था कि तनै म्हारे गाम का श्मशान घाट इतणा आच्छा बनवा दिया कि इबलो 14 मर लिए.

यहां देखें वीडियो.

दरअसल कृषि मंत्री ने जो हरियाणवी में कहा उसका मतलब है कि मंत्री ओपी धनखड़ को एक बुजुर्ग ने फोन कर के कहा कि आपने विकास खूब करवाया है लेकिन आपकी वोट कम हो रही है. कृषि मंत्री ने जब इसका कारण पूछा तो बुजुर्ग ने कहा कि हमारे गांव में श्मशान घाट भी इतने अच्छे बनवाए हैं कि अब तक 14 लोग मर चुके हैं. हालांकि कृषि मंत्री ने ये बात मजाकिया अंदाज में कही थी.

वहीं कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता कुलदीप वत्स का इस बयान पर कहना है कि सार्वजनिक मंच से इस प्रकार का बयान बेहद शर्मनाक है. कृषि मंत्री ने इस प्रकार का बयान देकर अपने पद की गरिमा को ठेस पहुंचाई है. आने वाले विस चुनाव में बादली हलके की जनता मंत्री को उनकी इस सोच का जरूर जवाब देगी.

बेशक मंच पर मंत्री द्वारा रखी गई इस बात से वहां बैठे लोगों ने खूब ठहाके लगाए हों, लेकिन विपक्ष ने पिछले वायरल हो रहे मंत्री के इस विडियो की तीखे शब्दों में निंदा की है. वहीं जो लोग कृषि मंत्री के इस बयान को सोशल मीडिया पर देख रहे हैं वह भी खूब चटकारे ले रहे हैं.

Intro:हरियाणा के कृषि मंत्री धनखड़ के अमर्यादित बोल
कहा: श्मशान घाट भी ऐसे बणा दिए एक गाम मैं इब ताहीं 14 मरगे
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है मंत्री जी की विडियो
सुनने के बाद लोग लगा रहे ठहाके
विपक्ष ने की निंदाBody:एंकर
पिछले लंबे समय से अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले हरियाणा के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ एक बार फिर से अपने अमर्यादित बोल की वजह से सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटौर रहे है। इस बार मंत्री जी ने तो हद ही कर दी। उन्होंने जनता के बीच सार्वजनिक मंच से अपने द्वारा हलके में कराए जा रहे विकास का ब्यौरा भी कुछ इस तरह से दिया। मंत्री जी का कहना था कि उनके बादली हलके के एक गांव के बुजुर्ग का फोन आया कि धनखड़ तनै विकास तो खूब कराया,लेकिन तेरी वोट टूटण लाग रही सै। मनैं जब कारण पूछा तो बुजुर्ग का जवाब था कि तनै म्हारे गाम का श्मशान घाट इतणा आच्छा बनवा दिया कि इब ताही 14 मर लिए। बेशक मंच पर मंत्री द्वारा रखी गई अपनी बात से वहां बैठे लोगों ने खूब ठहाके लगाए हो,लेकिन विपक्ष ने पिछले दो रोज से वायरल हो रहे मंत्री जी के इस विडियो की तीखे शब्दों में निंदा की है। जो लोग मंत्री जी के इस बयान को सोशल मीडिया पर देख रहे है वह भी खूब चटकारे ले रहे है।
स्पीच मंत्री ओपी धनखड़

वहीं विपक्ष भी इस मुद्दे को राजनीती करने के लिए सामने आ गया है हरियाणा कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता कुलदीप वत्स का कहना है की मंत्री जी का सार्वजनिक मंच से इस प्रकार का दिया गया बयान बेहद शर्मनाक है। मंत्री जी ने इस प्रकार का बयान देकर अपने पद की गरिमा को ठेस पहुुंचाई है। आने वाले विस चुनाव में बादली हलके की जनता मंत्री जी को उनकी ओच्छी सोच का जरूर जवाब देगी।
बाईट:-डा.कुलदीप वत्स,पूर्व प्रदेश प्रवक्ता हरियाणा कांग्रेस कमेटी
प्रदीप धनखड़
झज्जर Conclusion:समय से अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले हरियाणा के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ एक बार फिर से अपने अमर्यादित बोल की वजह से सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटौर रहे है। इस बार मंत्री जी ने तो हद ही कर दी। विपक्ष ने पिछले दो रोज से वायरल हो रहे मंत्री जी के इस विडियो की तीखे शब्दों में निंदा की है। जो लोग मंत्री जी के इस बयान को सोशल मीडिया पर देख रहे है वह भी खूब चटकारे ले रहे है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.