झज्जर: राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने इंडियन नेशनल लोकदल और जननायक जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. दीपेंद्र हुड्डा ने देवीलाल जयंती पर आयोजित जेजेपी और इनेलो की रैली को फ्लॉप बताया. उन्होंने कहा कि इनेलो ने विपक्ष की भूमिका निभाने की बजाय भाजपा से सांठगांठ की राजनीति की है, इसलिए लोगों ने कहा कि जब उनका स्टैंड नहीं तो हम भी इनेलो के साथ स्टैंड नहीं लेंगे. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कैथल की इनेलो रैली उनके आत्ममंथन की रैली थी, कि आखिर हरियाणा के राजनीति में इनेलो हाशिये पर क्यों चली गई है.
इनेलो के अलावा दीपेंद्र हुड्डा ने जननायक जनता पार्टी पर भी बड़ा हमला किया उन्होंने कहा कि जननायक जनता पार्टी हरियाणा के लोगों के साथ विश्वासघात करके राजस्थान भाग गई. उन्होंने हरियाणा के लोगों को तो ठग लिया और अब राजस्थान के लोगों को ठगना चाहते हैं. दीपेंद्र हुडा ने कहा कि राजस्थान में जजपा की ठगी की दुकान नहीं चलेंगी क्योंकि उन्होंने वहां के लोगों तक पहले ही खबर पहुंचा दी है.
दीपेंद्र हुड्डा बहादुरगढ़ में प्रॉपर्टी डीलर एसोसिएशन के कार्यालय का उद्घाटन करने आए थे. गौरतलब है कि 25 सितंबर को पूर्व उप प्रधानमंत्री देवीलाल की 110वीं जयंती पर इनेलो ने कैथल में सम्मान दिवस रैली का आयोजन किया था. इनेलो की ये रैली हर साल होती है, जिसमें सभी विपक्षी दलों को न्योता भेजा जाता है. इस बार इनेलो की रैली से बड़े विपक्षी नेता नदारद रहे. बड़े नेताओं में जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला पहुंचे थे. वहीं राजस्थान विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी जेजेपी ने अपनी रैली राजस्थान के सीकर जिले में आयोजित की थी.