झज्जर: बहादुरगढ़ के लाइनपार क्षेत्र में जल्द ही लोगों को नए सामुदायिक भवन की सुविधा मिल सकेगी. शनिवार को बहादुरगढ़ नगर परिषद की चेयरपर्सन शीला राठी ने महाराणा प्रताप सामुदायिक भवन की आधारशिला रखी.
शिला राठी ने बताया कि इस सामुदायिक भवन को बनाने के लिए 650 वर्ग गज जगह में भव्य भवन बनाया जाएगा. जिस पर 25 लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी. इतना ही नहीं अगर इतनी राशि में ये भवन बनकर तैयार नहीं हुआ, तो इस पर और भी पैसे खर्च किए जा सकते हैं.
शीला राठी का कहना है कि सामुदायिक भवन के तैयार होने पर स्थानीय लोगों को एक सौगात मिलेगी. शीला राठी ने बताया कि शहर में चारों तरफ विकास कार्य करवाई जा रहे हैं. जगह-जगह गलियों और नालियों को पक्का किया जा रहा है. इतना ही नहीं मानसून को देखते हुए पूरे शहर के सीवरेज सिस्टम और नालियों की सफाई की जा रही है. ताकि जलभराव की स्थिति उत्पन्न ना हो और शहर के आम लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े.
इस अवसर पर नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन रवि खत्री, कई पार्षदों और राजपूत सभा के पदाधिकारियों ने लाइनपार क्षेत्र के लोगों को ये सौगात देने के लिए नगर परिषद की चेयरपर्सन और अधिकारियों का धन्यवाद भी किया.
ये भी पढ़ें- डिप्टी सीएम ने की SET की रिपोर्ट खारिज, सीएम बोले- किसी के ना मानने से व्यवस्था नहीं चलती