ETV Bharat / state

'चोर कांपे,चमचा कांपे, कांपे सब गद्दार, देश का बच्चा-बच्चा बोले मैं भी चौकीदार' - सीएम मनोहर लाल की जनसभा

झज्जर में सीएम मनोहर लाल ने पूर्व सीएम हुड्डा के चौधर वाले बयान पर वार किया. सीएम ने कहा कि हुड्डा की चौधर का मतलब उनके रिश्तेदारों और दलालों से है.

हुड्डा के बयान पर सीएम का वार
author img

By

Published : May 9, 2019, 7:16 PM IST

Updated : May 9, 2019, 7:30 PM IST

झज्जर: बेरी में बीजेपी प्रत्याशी अरविंद शर्मा के लिए प्रचार करने पहुंचे सीएम मनोहर लाल ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने जीत की ताल ठोकते हुए कहा कि इस बार भी जनता को चौकिदार चाहिए.

सीएम ने पूछा: चौधरी चाहिए या चौकीदार ?

सीएम ने पूछा, चौधरी चाहिए या चौकीदार ?
सीएम ने जनता से पूछा कि आप बताओ आपको चौधरी चाहिए या चौकिदार ? सीएम ने कहा कि जब से प्रधानमंत्री ने कहा है कि वो चौकिदार हैं तब से चोर कांपे, चमचे कांपे, कांपे सब गद्दार. इस बार जनता को चाहिए चौकीदार.

हुड्डा पर सीएम का निशाना
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के चौधर वाले बयान पर भी सीएम मनोहर लाल ने पलटवार किया. सीएम ने कहा कि ये लोग चौधर लाने की बात करते हैं. इनकी चौधर का मतलब है इनके लोग, रिश्तेादर, दलाल और बिचौलियें. जनता इस बात को अच्छे से समझ गई है. इस बार हुड्डा राज नहीं आने वाला है.

झज्जर: बेरी में बीजेपी प्रत्याशी अरविंद शर्मा के लिए प्रचार करने पहुंचे सीएम मनोहर लाल ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने जीत की ताल ठोकते हुए कहा कि इस बार भी जनता को चौकिदार चाहिए.

सीएम ने पूछा: चौधरी चाहिए या चौकीदार ?

सीएम ने पूछा, चौधरी चाहिए या चौकीदार ?
सीएम ने जनता से पूछा कि आप बताओ आपको चौधरी चाहिए या चौकिदार ? सीएम ने कहा कि जब से प्रधानमंत्री ने कहा है कि वो चौकिदार हैं तब से चोर कांपे, चमचे कांपे, कांपे सब गद्दार. इस बार जनता को चाहिए चौकीदार.

हुड्डा पर सीएम का निशाना
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के चौधर वाले बयान पर भी सीएम मनोहर लाल ने पलटवार किया. सीएम ने कहा कि ये लोग चौधर लाने की बात करते हैं. इनकी चौधर का मतलब है इनके लोग, रिश्तेादर, दलाल और बिचौलियें. जनता इस बात को अच्छे से समझ गई है. इस बार हुड्डा राज नहीं आने वाला है.

खट्टर बोले,चौधर की बात कह कर लोगों को बहकाते है हुड्डा
चौधर आई तो हुड्डा के दलाल व रिश्तेदार होंगे चौधरी
कहा: हुड्डा राज में थी बीबीसी यानि भर्ती, बदली व सीएलयू
एंकर 
प्रदेश के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने पूर्व सीएम हुड्डा के इलाके की चौधर लाने वाले बयान को झूठा और बरगलाने वाला बताया है। उन्होंने कहा है कि जनता यह अच्छी तरह समझ ले कि यदि हरियाणा में हुड्डा राज आता है तो वह
राज हुड्डा के रिश्तेदारों व दलालों का राज होगा। खट्टर गुरूवार को रोहतक संसदीय क्षेत्र के बेरी कस्बे में भाजपा प्रत्याशी अरविन्द शर्मा की चुनावी जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने लोगों से इस चुनाव में अपनी ठेठ हरियाणवी लहजे में बापू ,बेटा कम्पनी का सफाया करने की बात कही। अपने चुटकीले अदंाज में खट्टर ने भूपेन्द्र हुड्डा व कांग्रेस प्रत्याशी दिपेन्द्र हुड्डा पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि हुड्डा राज में हरियाणा के अन्दर बीबीसी यानि कि भर्ती,बदली व सीएलयू का बोलबाला था। इसलिए लोगों को इनके झूठे बहकावे में आने की कतई जरूरत नहीं है। उन्होंने वहां मौजूद लोगों को पीएम की शुक्रवार को होने वाली रैली का न्यौता देते वहां भारी तादाद में पहुंचने की अपील की। उन्होंने कहा कि रोहतक के गोहाना रोड पर होने वाली पीएम नरेन्द्र मोदी की रैली हाजरी की दृष्टि से एक रिकार्ड तोड़ेगी और इस रैली में पीएम कांग्रेस का काला चि_ा खोलेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि मोदी राज में चोर,चमचे और गद्दार कांप रहे है। सीएम ने कहा कि मोदी ने आतंकवाद की कमर तोड़ दी है और आतंकवाद का समर्थन करने वाली कांग्रेस का असली चेहरा उसके घोषणा पत्र के बाद जनता के सामने आ चुकी है। सीएम ने हलके की जनता से भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की। जनसभा में भाजपा के जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र दलाल,बेरी मार्किट कमेटी के चेयरमैन मनीष शर्मा,जिला परिषद के चेयरमैन परमजीत सौलधा,आनन्द सागर भी मौजूद रहे।

स्पीच- मुख्य्मंत्री मनोहर लाल 
प्रदीप धनखड़
झज्जर।

Link----------------------------------------

Download link 
https://we.tl/t-h9j0tj9oYP
8 files 
09 May CM Beri Speech 2.mp4 
09 May CM Beri Speech 5.mp4 
09 May CM Beri Shot 1.mp4 
09 May CM Beri Speech 4.mp4 
09 May CM Beri Speech 1.mp4 
+ 3 more


Last Updated : May 9, 2019, 7:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.