ETV Bharat / state

रोहतक लोकसभा सीट फतेह करने के लिये सीएम ने किया चुनावी शंखनाद - bjp rally

मुख्यमंत्री ने कहा कि जो कांग्रेसी एक दूसरे पर हमला करते हैं वो जनता का भला कैसे कर सकते हैं. आज जैसे तैसे अलग-अलग गुट के कांग्रेसी एक बस में सवार हो गये हैं लेकिन वो भगवान से प्रार्थना करते हैं कि वो जैसे बस में बैठे हैं वैसे ही सही सलामत 30 तारीख को बस से उतर भी जाएं.

झज्जर बीजेपी रैली.
author img

By

Published : Mar 28, 2019, 6:53 PM IST

Updated : Mar 28, 2019, 7:49 PM IST

झज्जर: रोहतक लोकसभा सीट फतेह करने के लिये मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शंखनाद कर दिया है. मुख्यमंत्री ने लोगों से देश के विकास के लिये नरेन्द्र मोदी को वोट देने की अपील की. मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ने सत्ता में आकर प्रदेश की गली सड़ी व्यवस्था को बदलने का काम किया है. पहले सरकार और जनता के बीच बिचौलिये काम करते थे लेकिन उनकी सरकार ने बिचौलियों को खत्म कर सीधा फायदा जनता को पहुंचाने का काम किया है.

वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु का संबोधन.


मुख्यमंत्री ने कांग्रेस की टूटफूट और गुटबाजी पर भी जमकर चुटकी ली. मुख्यमंत्री ने कहा कि जो कांग्रेसी एक दूसरे पर हमला करते हैं वो जनता का भला कैसे कर सकते हैं. आज जैसे तैसे अलग-अलग गुट के कांग्रेसी एक बस में सवार हो गये हैं लेकिन वो भगवान से प्रार्थना करते हैं कि वो जैसे बस में बैठे हैं वैसे ही सही सलामत 30 तारीख को बस से उतर भी जाएं.

कृषि मंत्री ओपी धनखड़ का संबोधन.


विजय संकल्प रैली में कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने भी भूपेन्द्र हुड्डा और दीपेन्द्र हुड्डा पर जमकर हमला बोला. धनखड़ ने कहा कि पिछली बार तो मुख्यमंत्री का बेटा और कई विधायक होने की गलतफहमी में वो सांसद बन गये थे लेकिर इस बार रोहतक लोकसभा की सभी नगर परिषद और पालिकायें उनकी है, जिला परिषदें उनकी हैं, ब्लाक समितियां उनकी हैं और पंचायते भी भाजपा की है इसलिये इस बार रोहतक लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी ही जीत हासिल करेगी. धनखड़ ने कहा कि रोहतक भी ठाढा है और मोदी भी ठाढा है और दोनों ठाढों का मेल भी इस बार जमकर होगा और सब बढ़िया ही होगा.


वित मंत्री कैप्टन अभिमन्युने भी जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि इस बार अखबारी और सरकारी नेता नहीं चलेंगे. कांग्रेस की बस यात्रा पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि पता ही नहीं चल रहा कौन गुलाम है और कौन आजाद है. उन्होंने बस में सवार कांग्रेसियों के बारे में कहा कि कांग्रेस ताखड़ी में मेंढक तौल रही है.

झज्जर: रोहतक लोकसभा सीट फतेह करने के लिये मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शंखनाद कर दिया है. मुख्यमंत्री ने लोगों से देश के विकास के लिये नरेन्द्र मोदी को वोट देने की अपील की. मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ने सत्ता में आकर प्रदेश की गली सड़ी व्यवस्था को बदलने का काम किया है. पहले सरकार और जनता के बीच बिचौलिये काम करते थे लेकिन उनकी सरकार ने बिचौलियों को खत्म कर सीधा फायदा जनता को पहुंचाने का काम किया है.

वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु का संबोधन.


मुख्यमंत्री ने कांग्रेस की टूटफूट और गुटबाजी पर भी जमकर चुटकी ली. मुख्यमंत्री ने कहा कि जो कांग्रेसी एक दूसरे पर हमला करते हैं वो जनता का भला कैसे कर सकते हैं. आज जैसे तैसे अलग-अलग गुट के कांग्रेसी एक बस में सवार हो गये हैं लेकिन वो भगवान से प्रार्थना करते हैं कि वो जैसे बस में बैठे हैं वैसे ही सही सलामत 30 तारीख को बस से उतर भी जाएं.

कृषि मंत्री ओपी धनखड़ का संबोधन.


विजय संकल्प रैली में कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने भी भूपेन्द्र हुड्डा और दीपेन्द्र हुड्डा पर जमकर हमला बोला. धनखड़ ने कहा कि पिछली बार तो मुख्यमंत्री का बेटा और कई विधायक होने की गलतफहमी में वो सांसद बन गये थे लेकिर इस बार रोहतक लोकसभा की सभी नगर परिषद और पालिकायें उनकी है, जिला परिषदें उनकी हैं, ब्लाक समितियां उनकी हैं और पंचायते भी भाजपा की है इसलिये इस बार रोहतक लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी ही जीत हासिल करेगी. धनखड़ ने कहा कि रोहतक भी ठाढा है और मोदी भी ठाढा है और दोनों ठाढों का मेल भी इस बार जमकर होगा और सब बढ़िया ही होगा.


वित मंत्री कैप्टन अभिमन्युने भी जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि इस बार अखबारी और सरकारी नेता नहीं चलेंगे. कांग्रेस की बस यात्रा पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि पता ही नहीं चल रहा कौन गुलाम है और कौन आजाद है. उन्होंने बस में सवार कांग्रेसियों के बारे में कहा कि कांग्रेस ताखड़ी में मेंढक तौल रही है.

रोहतक लोकसभा सीट फतेह करने के लिये मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विजयी शंखनाद कर दिया है। सैनिकों की धरा मातनहेल से मुख्यमंत्री ने लोगों से देश के विकास के लिये नरेन्द्र मोदी को वोट देने की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ने सत्ता में आकर प्रदेश की गली सड़ी व्यवस्था को बदलने का काम किया है। पहले सरकार और जनता के बीच बिचौलिये काम करते थे लेकिन उनकी सरकार ने बिचौलियों को खत्म कर सीधा फायदा जनता को पहुंचाने का काम किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि योग्य और गरीब युवाओं को बिना पर्ची और बिना खर्ची के नौकरी देने का काम भाजपा सरकार ने किया है। मातनहेल में सैनिक स्कूल की दबी हुई फाईल को निकालकर सैनिक स्कूल के लिये 50 करोड़ का बजट अलॉट करने का काम भाजपा सरकार ने किया। मुख्यमंत्री ने विकास और काम के नाम पर लोगों से वोट देने की अपील की। 
मुख्यमंत्री ने स्टेज से इंडियन नेषनल लोकदल की टूट पर भी जमकर चुटकी ली। उन्होनें कहा कि चश्मा और चप्पल लेकर दोनों अलग अलग हो गये। मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि भाजपा सरकार ने लठतंत्र और लूटराज के खत्म कर जनता की सरकार बनाने का काम किया है। उन्होनें कहा कि किसानों के लिये हर साल 12 हजार रूप्ये देने का काम भाजपा की केन्द्र और प्रदेष सरकार ने मिलकर किया है।
बाईट मुख्यमंत्री मनोहरलाल

मुख्यमंत्री ने इनेलो के साथ साथ कांग्रेस की टूटफूट और गुटबाजी पर भी जमकर चुटकी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो कांग्रेसी एक दूसरे पर हमला करते हैं वो जनता का भला कैसे कर सकते हैं। उन्होनें कहा कि आज जैसे तैसे अलग अलग गुट के कांग्रेसी एक बस में सवार हो गये हैं लेकिन वो भगवान से प्रार्थना करते हैं कि वो जैसे बस में बैठे हैं वैसे ही सही सलामत 30 तारीख को बस से उतर भी जायें।
बाईट मुख्यमंत्री मनोहरलाल

विजय संकल्प रैली में कृषि मंत्री ओमप्रकाष धनखड़ ने भी भूपेन्द्र हुडा और दीपेन्द्र हुडा पर जमकर हमला बोला। धनखड़ ने कहा कि पिछली बार तो मुख्यमंत्री का बेटा और कई विधायक होने की गलतफहमी में वो सांसद बन गये थे लेकिर इस बार रोहतक लोकसभा की सभी नगर परिषद और पालिकायें उनकी है, जिला परिषदें उनकी हैं , ब्लाक समितीयां उनकी हैं और पंचायते भी भाजपा की है इसलिये इस बार रोहतक लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी ही जीत हासिल करेगी।धनखड़ ने कहा कि रोहतक भी ठाढा है और मोदी भी ठाढा है और दोनों ठाढों का मेल भी इस बार जमकर होगा और सब बढ़िया ही होगा।
बाईट ओमप्रकाष धनखड़

मुख्यमंत्री के साथ विजय संकल्प रैली में षामिल हुये प्रदेष के वित मंत्री कैप्टन अभिमन्यू ने भी भूपेन्द्र हुडा परिवार पर जमकर हमला किया। उन्होनें कहा कि इस बार अखबारी और सरकारी नेता नही चलेंगे। कांग्रेस की बस यात्रा पर भी कटाक्ष करते हुये कहा कि पता ही नही चल रहा कौन गुलाम है और कौन आजाद है ।उन्होंने बस में सवार कांग्रेसियों के बारे में कहा कि कांग्रेस ताखड़ी में मेंढक तौल रही है ।कांग्रेस मे आपस में कोई कूड़ता फाड़ रहा है कोई थप्पड़ मार रहा है वहीं कहीं इनेलो चश्मा टूट रहा है तो कहीं चप्पल में लड़ाई हो रही है। अभिमन्यू ने लोगों से देष की विकास , ताकत और षौर्य को बढ़ाने के लिये मोदी को वोट देने की अपील की है।
बाईट कैप्टन अभिमन्यू

मातनहेल की विजय संकल्प रैली में पहुंचने पर मुख्यमंत्री का पूर्व सैनिकों और नम्बरदारों ने भी जोरदार स्वागत किया। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता डीपी कौषिक और महिला कांग्रेस की जिला प्रधान राखी डीपी कौषिक, महिला कांग्रेस की जिला उपाध्यक्ष , साल्हावास और बादली ब्लॉक की अध्यक्ष समेत महिला कांग्रेस की कार्यकारिणी की कई सदस्याओं ने कांग्रेस छोड़ भारतीय जनता पार्टी ज्वाईन कर ली है। भाजपा के बढ़ते कुनबे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आज भाजपा में दूसरी पार्टियों के नेता, खिलाड़ी और स्टार भी षामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूरा प्रदेष मोदी मय हो रहा है और लोकसभा की सभी 10 सीटों पर भाजपा जीत का परचम फहरायेगी।
प्रदीप धनखड़ 
झज्जर।

Link------------------------------

Download link 
https://wetransfer.com/downloads/4b34c4b9e588c688bb78b5be32fc9a1720190328104305/73952d53cd50536a023c5b2cedd5cdd620190328104305/4a26d4
9 files 
cm jhajjar raily 6.mp4 
cm jhajjar raily 5.mp4 
cm jhajjar raily byte captain abhimanue.wmv 
cm jhajjar raily 2.mp4 
cm jhajjar raily byte Omparkash Dhankhar krishi mantri.wmv 
+ 4 more



-- 
Pradeep Dhankhar
Journalist
Bahadurgarh
M-09541247005

Last Updated : Mar 28, 2019, 7:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.