झज्जर: भाजपा के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ के स्वागत के लिए झज्जर में खापों ने प्रोग्राम आयोजित किया. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए धनखड़ ने कहा कि जो कौम अपने इतिहास को याद रखती है, वो कौम हमेशा ही आगे बढ़ती है. इसलिए हमें अपनी कौम के इतिहास को याद रखने के साथ-साथ कौम के लिए दिए गए बुजुर्गों के बलिदान को भी याद रखना चाहिए.
यूपीएससी टॉपर की दी मिसाल
उन्होंने कहा कि वो खापों की ओर से दिए गए सम्मान से काफी खुश हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि पहले भी उन्हें कुछ करने लायक बनाए रखा और आगे भी यही आशा है कि वे आगे भी अपने इस प्यार को बनाए रखेंगे. वहीं यूपीएससी परीक्षा में सोनीपत जिले के प्रदीप मलिक के प्रथम रैंक लाने पर खाप के लोगों के बीच प्रशंसा करते हुए धनखड़ ने कहा कि हमारा इतिहास इस बात का साक्षी है कि चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो या फिर खेल को क्षेत्र. हमारे बेटे और बेटियों ने प्रदेश का नाम रोशन किया है.
किसानों के लिए लिया बड़ा फैसला
केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए लाए गए नए अध्यादेश पर बोलते हुए धनखड़ ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री ने पहले रास्ते के साथ-साथ किसानों को दूसरा रास्ता भी दिखाया है. पहले रास्ते पर चलने वाला किसान अपनी फसल को मंडी में ले जाकर बेचता था, लेकिन इस रास्ते को सरकार ने बंद नहीं किया है. बल्कि इस रास्ते के साथ-साथ एक दूसरा रास्ता भी किसान को दिखाया है कि यदि वो चाहे तो मंडी से बाहर अपनी फसल को मनचाहे दाम पर बेच सकता है, लेकिन कोई भी इस भ्रम में न रहे कि मंडी बंद हो जाएगी या फिर एमएसपी पर कोई फर्क पड़ेगा. न तो मंडी बंद होगी और न ही एमएसपी पर कोई फर्क पड़ेगा.
ये भी पढ़ें:-भिवानी: स्वच्छता को लेकर गांव-गांव चलेगा अभियान, सरपंच करेंगे ई-रात्रि चौपाल