ETV Bharat / state

झज्जर: चारों विधानसभा क्षेत्रों में मिली हार पर बीजेपी का मंथन, नेता करेंगे बैठक - झज्जर में बीजेपी की बैठक

झज्जर के चारों विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी को मिली करारी हार पर आज मंथन किया जाएगा. बीजेपी के नेता आज यहां बैठक करेंगे.

चारों विधानसभा क्षेत्रों में मिली हार पर बीजेपी का मंथन
author img

By

Published : Nov 22, 2019, 8:26 AM IST

झज्जर: हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिशन 75 पार का नारा देने वाली बीजेपी एकाएक ऐसी स्थिति में कैसे आ गई कि वो अपने दम पर सरकार भी नहीं बना पाई. इन्हीं तमाम पहलुओं को जानने के लिए बीजेपी में मंथन का दौर लगातार जारी है.

बीजेपी के नेता करेंगे में बैठक
इसी कड़ी में झज्जर के चारों विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी को मिली करारी हार पर आज मंथन किया जाएगा. बीजेपी के नेता आज यहां बैठक करेंगे.

विधानसभा चुनाव में मिली हार पर करेंगे मंथन
आपको बता दें कि ये नेता झज्जर, बहादुरगढ़, बेरी और बादली विधानसभा क्षेत्र में मिली हार समीक्षा करेंगे. बादली से पूर्व कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़, बहादुरगढ़ से नरेश कौशिक, झज्जर से डॉक्टर राकेश और बेरी से विक्रम कादयान को विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में सीएम ने की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात, सड़क परियोजनाओं पर हुई बात

जानें विधानसभा चुनाव में क्या था रिजल्ट

  • झज्जर विधानसभा सीट पर कांग्रेस की गीता वुक्कल ने जीत हासिल की है. उन्होंने बीजेपी के राकेश कुमार को 14999 वोटों से हराया.
  • बादली विधानसभा सीट से कांग्रेस के कुलदीप वत्स ने बीजेपी के ओमप्रकाश धनकड़ को 11245 वोटों से हराया.
  • बेरी विधानसभा सीट पर कांग्रेस के रघुवीर सिंह कादयान ने जीत हासिल की. उन्होंने बीजेपी के विक्रम कादयान को 12952 वोटों से हराया.
  • बहादुरगढ़ से कांग्रेस के राजिंदर सिंह जून ने जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी के नरेश कौशिक को 15491 वोटों से हराया.

झज्जर
हरियाणा की झज्जर विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. 2014 विधानसभा चुनाव में झज्जर सीट से कांग्रेस के गीता भुक्कल ने 51697 वोट हासिल करके जीत दर्ज किया था. जबकि, दूसरे नंबर पर रहे इनेलो के साधु राम को 25113 वोट मिले थे और तीसरे नंबर पर बीजेपी के दरियो सिंह रहे थे. इस बार के विधानसभा चुनाव में झज्जर सीट पर कुल 9 प्रत्याशी मैदान में थे. कांग्रेस से गीता भुक्कल, इनेलो से जोगेंद्र सिंह, बीजेपी राकेश कुमार और जननायक जनता पार्टी से नसीब मैदान में थे.

बेरी
2014 के विधानसभा चुनाव में बेरी सीट से कांग्रेस के रघुवीर सिंह कादियान ने 36793 वोट हासिल करके विजयी जीत दर्ज की थी. जबकि दूसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी छतर सिंह को 32300 वोट मिले और तीसरे नंबर पर बीजेपी के विक्रम कादियान थे. इस बार के विधानसभा चुनाव कुल 17 प्रत्याशी मैदान में थे, जिसमें इनेलो के ओम पहलवान, कांग्रेस से डॉ. रघुबीर सिंह कादयान, बीजेपी से विक्रम कादियान, जननायक जनता पार्टी से उपेंद्र कादियान प्रमुख थे.

बादली
2014 विधानसभा चुनाव में बादली सीट से बीजेपी के ओम प्रकाश धनखड़ ने 41549 वोट हासिल करके जीत दर्ज किया था. जबकि, दूसरे नंबर पर रहे निर्दलीय प्रत्याशी कुलदीप वत्स को 32283 वोट मिले थे और तीसरे नंबर पर इनेलो के धीरपाल सिंह थे. इस बार के विधानसभा चुनाव में बादली सीट पर कुल 15 उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें बीजेपी से ओेमप्रकाश धनखड़, कांग्रेस से कुलदीप वत्स, इनेलो से महाबीर गुलिया और जेजेपी से संजय कबलाना शामिल थे.

बहादुरगढ़
2014 के विधानसभा चुनाव में बहादुरगढ़ सीट से बीजेपी के नरेश कौशिक को 38341 वोट हासिल विधायक चुने गए थे. जबकि दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के राजिंदर सिंह जून को 33459 वोट मिले थे. इस बार के विधानसभा चुनाव में कुल 17 उम्मीदवार मैदान में थे. इनेलो से नफे सिंह राठी, बीजेपी से नरेश कौशिक, कांग्रेस से राजेंद्र सिंह जून, जेजेपी से संजय दलाल प्रत्याशी थे.

झज्जर: हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिशन 75 पार का नारा देने वाली बीजेपी एकाएक ऐसी स्थिति में कैसे आ गई कि वो अपने दम पर सरकार भी नहीं बना पाई. इन्हीं तमाम पहलुओं को जानने के लिए बीजेपी में मंथन का दौर लगातार जारी है.

बीजेपी के नेता करेंगे में बैठक
इसी कड़ी में झज्जर के चारों विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी को मिली करारी हार पर आज मंथन किया जाएगा. बीजेपी के नेता आज यहां बैठक करेंगे.

विधानसभा चुनाव में मिली हार पर करेंगे मंथन
आपको बता दें कि ये नेता झज्जर, बहादुरगढ़, बेरी और बादली विधानसभा क्षेत्र में मिली हार समीक्षा करेंगे. बादली से पूर्व कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़, बहादुरगढ़ से नरेश कौशिक, झज्जर से डॉक्टर राकेश और बेरी से विक्रम कादयान को विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में सीएम ने की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात, सड़क परियोजनाओं पर हुई बात

जानें विधानसभा चुनाव में क्या था रिजल्ट

  • झज्जर विधानसभा सीट पर कांग्रेस की गीता वुक्कल ने जीत हासिल की है. उन्होंने बीजेपी के राकेश कुमार को 14999 वोटों से हराया.
  • बादली विधानसभा सीट से कांग्रेस के कुलदीप वत्स ने बीजेपी के ओमप्रकाश धनकड़ को 11245 वोटों से हराया.
  • बेरी विधानसभा सीट पर कांग्रेस के रघुवीर सिंह कादयान ने जीत हासिल की. उन्होंने बीजेपी के विक्रम कादयान को 12952 वोटों से हराया.
  • बहादुरगढ़ से कांग्रेस के राजिंदर सिंह जून ने जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी के नरेश कौशिक को 15491 वोटों से हराया.

झज्जर
हरियाणा की झज्जर विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. 2014 विधानसभा चुनाव में झज्जर सीट से कांग्रेस के गीता भुक्कल ने 51697 वोट हासिल करके जीत दर्ज किया था. जबकि, दूसरे नंबर पर रहे इनेलो के साधु राम को 25113 वोट मिले थे और तीसरे नंबर पर बीजेपी के दरियो सिंह रहे थे. इस बार के विधानसभा चुनाव में झज्जर सीट पर कुल 9 प्रत्याशी मैदान में थे. कांग्रेस से गीता भुक्कल, इनेलो से जोगेंद्र सिंह, बीजेपी राकेश कुमार और जननायक जनता पार्टी से नसीब मैदान में थे.

बेरी
2014 के विधानसभा चुनाव में बेरी सीट से कांग्रेस के रघुवीर सिंह कादियान ने 36793 वोट हासिल करके विजयी जीत दर्ज की थी. जबकि दूसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी छतर सिंह को 32300 वोट मिले और तीसरे नंबर पर बीजेपी के विक्रम कादियान थे. इस बार के विधानसभा चुनाव कुल 17 प्रत्याशी मैदान में थे, जिसमें इनेलो के ओम पहलवान, कांग्रेस से डॉ. रघुबीर सिंह कादयान, बीजेपी से विक्रम कादियान, जननायक जनता पार्टी से उपेंद्र कादियान प्रमुख थे.

बादली
2014 विधानसभा चुनाव में बादली सीट से बीजेपी के ओम प्रकाश धनखड़ ने 41549 वोट हासिल करके जीत दर्ज किया था. जबकि, दूसरे नंबर पर रहे निर्दलीय प्रत्याशी कुलदीप वत्स को 32283 वोट मिले थे और तीसरे नंबर पर इनेलो के धीरपाल सिंह थे. इस बार के विधानसभा चुनाव में बादली सीट पर कुल 15 उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें बीजेपी से ओेमप्रकाश धनखड़, कांग्रेस से कुलदीप वत्स, इनेलो से महाबीर गुलिया और जेजेपी से संजय कबलाना शामिल थे.

बहादुरगढ़
2014 के विधानसभा चुनाव में बहादुरगढ़ सीट से बीजेपी के नरेश कौशिक को 38341 वोट हासिल विधायक चुने गए थे. जबकि दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के राजिंदर सिंह जून को 33459 वोट मिले थे. इस बार के विधानसभा चुनाव में कुल 17 उम्मीदवार मैदान में थे. इनेलो से नफे सिंह राठी, बीजेपी से नरेश कौशिक, कांग्रेस से राजेंद्र सिंह जून, जेजेपी से संजय दलाल प्रत्याशी थे.

Intro:Body:

DUMMY


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.