झज्जर: हाथरस कांड को लेकर जिले में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन देखा गया. भीम आर्मी के सदस्यों ने सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भीम आर्मी के सदस्यों ने उपायुक्त को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नाम ज्ञापन भी सौंपा. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाए.
भीम आर्मी के सदस्यों ने आरोपियों को फांसी देने की मांग की. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को 1 करोड़ रुपये का मुआवजा भी दिया जाए. अगर सरकार इन सभी मांगों को जल्द पूरा नहीं करेगी तो भीम आर्मी देशभर में प्रदर्शन करेगी.
क्या है पूरा मामला?
हाथरस के चदंपा में 14 सिंतबर को एक 19 साल की बेटी के साथ चार दरिंदों ने कथित गैंग रेप किया था. यहां तक कि रेप के बाद आरोपियों ने लड़की की ज़बान (जीभ) काट दी थी और रीढ़ की हड्डी भी तोड़ दी थी.
बुरी तरह से ज़ख्मी लड़की को अस्पताल में दाखिल कराया गया था. असपताल में दाखिल करने के 9 दिन बाद लड़की को होश आया था. होश में आने के बाद लड़की ने इशारों इशारों में अपनी आपबीती बताई. ये बेटी ज़िंदगी के लिए आखिरी सांस तक लड़ती रही. अब परिवार वालों आरोपियों को फांसी की सज़ा की मांग की है.