ETV Bharat / state

बहादुरगढ़ के ये खिलाड़ी अब देश के बाहर लहराएंगे परचम!

बहादुरगढ़ की शाइनिंग स्टार बैडमिंटन एकेडमी के तीन खिलाड़ियों का चयन एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए हो गया है. अब ये तीनों खिलाड़ी भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए इंडोनेशिया में मेडल के लिए जोर आजमाइश करेंगे.

एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप
author img

By

Published : Nov 22, 2019, 11:40 AM IST

झज्जर: बहादुरगढ़ की शाइनिंग स्टार बैडमिंटन एकेडमी के तीन बैडमिंटन सितारों का चयन एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए हो गया है. अब ये तीनों खिलाड़ी भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए इंडोनेशिया में मेडल के लिए जोर आजमाइश करेंगे. ये तीनों सितारे भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए इंडोनेशिया में टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे. पंचकूला की अनुपमा उपाध्याय, पानीपत के राघव और उत्तराखंड के शौर्य पंत का अंडर 15 आयु वर्ग में भारतीय टीम के चयन हुआ है.

पंचकूला की अनुपमा ने हासिल किया गोल्ड
पंचकूला की अनुपमा तो इस बार अंडर 15, अंडर 19 और विमेंस ग्रुप में स्टेट चैंपियन भी हैं. अनुपमा ने अंडर 19 और विमेंस में नॉर्थ जोन बैडमिंटन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल किया है. इस मौके पर शाइनिंग स्टार बैडमिंटन एकेडमी की निदेशिका शैलजा जून ने तीनों खिलाडिय़ों को बैडमिंटन किट देकर सम्मानित किया.

एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप में दूसरी बार अनुपमा का चयन
एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए अनुपमा का दूसरी बार चयन हुआ है. अनुपमा का कहना है कि वो इस बार देश के लिये गोल्ड जरूर जीतकर लाएंगी. एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप इंडोनेशिया में 11 दिसंबर से 15 दिसंबर तक होनी है.

बहादुरगढ़ के ये खिलाड़ी अब देश के बाहर लहराएंगे परचम!

शाइनिंग स्टार सीख रहें बैडमिंटन की बारिकियां
एचएल सिटी स्थित शाइनिंग स्टार बैडमिंटन एकेडमी में बैडमिंटन की बारिकियां सीख रहे राघव, शौर्यपंत और अनुपमा उपाध्याय तीनों ने ऑल इंडिया रैकिंग टूर्नामेंट इंफाल और गुवाहाटी में बेहतर प्रर्दशन कर ये उपलब्घि हासिल की है. तीनों खिलाड़ी भारतीय जूनियर बैडमिंटन टीम के कोचिंग पैनल के कोच श्रीकांत बक्सी और इंडोनेशियाई कोच हरवेन होंग से कोचिंग ले रहे हैं.

राघव और शौर्यपंत की उपलब्धियां
अंडर 15 आयु वर्ग में भारतीय टीम में चयनित हुए खिलाड़ी राघव और शौर्यपंत ने साल 2014 से ही बैडमिंटन खेलना शुरू किया था. जिसके बाद राघव ने पिछले साल स्कूल नेशनल में गोल्ड और साल 2017 में नेशनल खेलों की डबल्स में रजत पदक हासिल किया था. वहीं शौर्यपंत ने पिछले साल उत्तराखंड की ओर से खेलते हुए सिंगल्स और डब्लस में गोल्ड मेडल हासिल किया था.

ये भी पढ़ें: स्थानांतरण नीति को लेकर सीएम खट्टर की बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

झज्जर: बहादुरगढ़ की शाइनिंग स्टार बैडमिंटन एकेडमी के तीन बैडमिंटन सितारों का चयन एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए हो गया है. अब ये तीनों खिलाड़ी भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए इंडोनेशिया में मेडल के लिए जोर आजमाइश करेंगे. ये तीनों सितारे भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए इंडोनेशिया में टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे. पंचकूला की अनुपमा उपाध्याय, पानीपत के राघव और उत्तराखंड के शौर्य पंत का अंडर 15 आयु वर्ग में भारतीय टीम के चयन हुआ है.

पंचकूला की अनुपमा ने हासिल किया गोल्ड
पंचकूला की अनुपमा तो इस बार अंडर 15, अंडर 19 और विमेंस ग्रुप में स्टेट चैंपियन भी हैं. अनुपमा ने अंडर 19 और विमेंस में नॉर्थ जोन बैडमिंटन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल किया है. इस मौके पर शाइनिंग स्टार बैडमिंटन एकेडमी की निदेशिका शैलजा जून ने तीनों खिलाडिय़ों को बैडमिंटन किट देकर सम्मानित किया.

एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप में दूसरी बार अनुपमा का चयन
एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए अनुपमा का दूसरी बार चयन हुआ है. अनुपमा का कहना है कि वो इस बार देश के लिये गोल्ड जरूर जीतकर लाएंगी. एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप इंडोनेशिया में 11 दिसंबर से 15 दिसंबर तक होनी है.

बहादुरगढ़ के ये खिलाड़ी अब देश के बाहर लहराएंगे परचम!

शाइनिंग स्टार सीख रहें बैडमिंटन की बारिकियां
एचएल सिटी स्थित शाइनिंग स्टार बैडमिंटन एकेडमी में बैडमिंटन की बारिकियां सीख रहे राघव, शौर्यपंत और अनुपमा उपाध्याय तीनों ने ऑल इंडिया रैकिंग टूर्नामेंट इंफाल और गुवाहाटी में बेहतर प्रर्दशन कर ये उपलब्घि हासिल की है. तीनों खिलाड़ी भारतीय जूनियर बैडमिंटन टीम के कोचिंग पैनल के कोच श्रीकांत बक्सी और इंडोनेशियाई कोच हरवेन होंग से कोचिंग ले रहे हैं.

राघव और शौर्यपंत की उपलब्धियां
अंडर 15 आयु वर्ग में भारतीय टीम में चयनित हुए खिलाड़ी राघव और शौर्यपंत ने साल 2014 से ही बैडमिंटन खेलना शुरू किया था. जिसके बाद राघव ने पिछले साल स्कूल नेशनल में गोल्ड और साल 2017 में नेशनल खेलों की डबल्स में रजत पदक हासिल किया था. वहीं शौर्यपंत ने पिछले साल उत्तराखंड की ओर से खेलते हुए सिंगल्स और डब्लस में गोल्ड मेडल हासिल किया था.

ये भी पढ़ें: स्थानांतरण नीति को लेकर सीएम खट्टर की बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

Intro:बहादुरगढ़ की शाईनिंग स्टार बैडमिंटन एकेडमी के तीन बैडमिंटन सितारों का चयन एशियन बैडमिंटन चैम्पियनशिप के लिये हो गया है। अब ये तीनों सितारे भारत का प्रतिनिधित्व करते हुये इंडोनेशिया में गोल्ड मैडल हासिल करेंगे।Body:बहादुरगढ़ की शाईनिंग स्टार बैडमिंटन एकेडमी के तीन बैडमिंटन सितारों का चयन एशियन बैडमिंटन चैम्पियनशिप के लिये हो गया है। अब ये तीनों सितारे भारत का प्रतिनिधित्व करते हुये इंडोनेशिया में गोल्ड मैडल हासिल करेंगे। पंचकुला की अनुपमा उपाध्याय, पानीपत के राघव और उत्तराखंड के शौर्यपंत का अंडर 15 आयु वर्ग में भारतीय टीम के चयन हुआ है। पंचकुला की अनुपमा तो इस बार अंडर 15, अंडर 19 और वूमन्स गु्रप में स्टेट चैम्पियन भी है। अनुपमा ने अंडर 19 और वूमन्स में नार्थ जोन बैडमिंटन चैम्पियनशिप में भी गोल्ड मैडल हासिल किया है।शाईनिंग स्टार बैडमिंटन एकेडमी की निदेशिका शैलजा जून ने तीनों खिलाडि़यों को बैडमिंटन किट देकर स्म्मानित भी किया।

देश के सीमा प्रहरियों की पहचान और कुश्ती,कबड्डी की धरा बहादुरगढ़ से अब बैडमिंटन के अर्न्तराष्टीय सितारे भी निकलने शुरू हो गये हैं। ये पहली बार है कि बहादुरगढ़ से एशियन बैडमिंटन चैम्पियनशिप में तीन तीन बैडमिंटन प्लेयरों का चयन हुआ है। एचएल सिटी स्थित शाईनिंग स्टार बैडमिंटन एकेडमी मै बैडमिंटन की बारिकियां सीख रहे राघव, शौर्यपंत और अनुपमा उपाध्याय का चयन एशियन बैडमिंटन चैम्पियनशिप में हुआ है। तीनों ने ऑल इंडिया रैकिंग टूर्नामेंट इम्फाल और गोवाहटी में बेहतर प्रर्दशन कर ये उपलब्घि हासिल की है। तीनों खिलाड़ी भारतीय जूनियर बैडमिंटन टीम के कोचिंग पैनल के कोच श्रीकांत बक्सी और इंडोनेशियाई कोच हरवेन होंग से कोचिंग ले रहे हैं। कोच श्रीकांत बक्सी अपने खिलाडि़यों के प्रर्दशन से काफी खुश है और इंटरनेशनल टूर्नामेंट में गोल्ड लाने की उम्मीद लगाये बैठे हैं।
बाईट श्रीकांत बक्सी बैडमिंटन कोच।

पंचकुला की अनुपमा उपाध्याय बैडमिंटन की वंडर गर्ल साबित हुई है। 2015 में बैडमिंटन खेलना शुरू किया था। अंडर 15, अंडर 19 और वूमन्स गु्रप में इस बार अनुपमा स्टेट चैम्पियन भी है। अनुपमा ने अंडर 19 और वूमन्स में नार्थ जोन बैडमिंटन चैम्पियनशिप भी जीती है। बैडमिंटन खेलने की शुरूवात के बाद अगले ही साल यानि 2016 में अनुपमा ने अंडर 13 नेशनल के सिंगल्स और डब्लस में गोल्ड मैडल हासिल किया था। अंडर 15 में अनुपमा ने साल 2017 और साल 2018 नेशनल में तीसरा स्थान भी हासिल किया हुआ है। अनुपमा का चयन एशियन बैडमिंटन चैम्पियनशिप के लिये दूसरी बार हुआ है । अनुपमा का कहना है कि वो इस बार देश के लिये गोल्ड जरूर जीतकर लायेगी।
बाईट अनुपमा उपाध्याय बैडमिंटन खिलाड़ी

एशियन बैडमिंटन चैम्पियनशिप इंडोनेशिया में 11 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक होनी है। अंडर 15 आयु वर्ग में भारतीय टीम में चयनित हुये बैडमिंटन खिलाड़ी राघव और शौर्यपंत ने साल 2014 से ही बैडमिंटन खेलनी शुरू की थी। जिसके बाद राघव पिछले साल स्कूल नैशनल में गोल्ड और साल 2017 में नेशनल खेलों की डबल्स में रजत पदक हासिल किया था। वहीं शौर्यपंत ने पिछले साल उत्तराखंड की ओर से खेलते हुये सिंगल्स और डब्लस में गोल्ड मैडल हासिल किया था।
बाईट राघव और शौर्यपंत बैडमिंटन खिलाड़ी।

शाईनिंग स्टार बैडमिंटन एकेडमी की निदेशिका ने तीनों खिलाडि़यों को भारतीय टीम मंे जगह मिलने पर बधाई भी दी। उन्होंने तीनों खिलाडि़यों को बैडमिंटन किट देकर सम्मानित भी किया। इस दौरान एकेडमी का पूरा कोचिंग पैनल भी मौजूद रहा। शाईनिंग स्टार बैडमिंटन एकेडमी के कोचिंग पैनल में देश विदेश के 12 कोच शामिल है।
प्रदीप धनखड़
बहादुरगढ़।Conclusion:पहली बार बहादुरगढ़ से एशियन बैडमिंटन चैम्पियनशिप में तीन तीन बैडमिंटन प्लेयरों का चयन हुआ है। एचएल सिटी स्थित शाईनिंग स्टार बैडमिंटन एकेडमी मै बैडमिंटन की बारिकियां सीख रहे राघव, शौर्यपंत और अनुपमा उपाध्याय का चयन एशियन बैडमिंटन चैम्पियनशिप में हुआ है। तीनों ने ऑल इंडिया रैकिंग टूर्नामेंट इम्फाल और गोवाहटी में बेहतर प्रर्दशन कर ये उपलब्घि हासिल की है। तीनों खिलाड़ी भारतीय जूनियर बैडमिंटन टीम के कोचिंग पैनल के कोच श्रीकांत बक्सी और इंडोनेशियाई कोच हरवेन होंग से कोचिंग ले रहे हैं। कोच श्रीकांत बक्सी अपने खिलाडि़यों के प्रर्दशन से काफी खुश है और इंटरनेशनल टूर्नामेंट में गोल्ड लाने की उम्मीद लगाये बैठे हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.