झज्जर: बहादुरगढ़ में बेखौफ बदमाशों ने मोटर साइकिल सवार बाप-बेटी पर हमला किया. इस हमले में बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता को गंभीर रूप से घायल हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
कार में सवार होकर आए बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर इस वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक बेटी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल भेज गया. वहीं घायल पिता को इलाज के लिए पीजीआई रोहतक भेजा गया है.
बता दें कि मामला बहादुरगढ़ के छारा गांव का है. जहां उषा नाम की महिला अपने पिता ऋषि के साथ मोटर साइकिल पर सवार होकर गांव के बस स्टैंड की तरफ जा रही थी. जब वो छारा-गिरावड रोड पर पहुंचे तो कार में सवार कई बदमाशों ने उनकी मोटर साइकिल को रुकवाया और दोनों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी. इस हमले में उषा की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उसका पिता ऋषि गंभीर रूप से घायल हो गया.
ये भी पढ़िए: अंबाला छावनी में मकान की छत गिरने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल
डीएसपी अजायब सिंह का कहना है कि घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र के चारों तरफ नाकेबंदी करवा दी गई थी. जल्द ही आरोपियों की पहचान कर ली जाएगी और उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.
कोच थी मृतक उषा
गौरतलब है कि उषा की शादी 5 साल पहले गुरुग्राम के बसई गांव में रहने वाले राजीव के साथ हुई थी. उषा और राजीव का तलाक का केस कोर्ट में चल रहा है. उषा पिछले कई साल से अपने पिता के साथ ही रह रही थी. उसकी एक 3 साल की एक बेटी भी है और वो एक निजी स्कूल में बतौर खेल कोच के तौर पर काम कर रही थी. हमलावर कौन थे और हत्या के पीछे के कारण क्या है? इन सब बातों का खुलासा अभी नहीं हो पाया है.