झज्जरः प्रदेश में खाकी का खौफ बदमाशों के दिल और दिमाग से बिलकुल निकल चुका है. आए दिन चोरी, लूट और डकैत की वारदातें बढ़ती ही जा रही हैं. ताजा मामला झज्जर के बहादुरगढ़ का है.
बहादुरगढ़ के बादली कस्बे में बेखौफ बदमाशों ने पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को अपना निशाना बनाया. अज्ञात बदमाश एटीएम मशीन को काटकर अपने साथ ले गए. जानकारी के अनुसार, मशीन के अंदर करीब 4 लाख 87 हजार रुपये थे. वारदात बादली के मेन बाजार स्थित पीएनबी के एटीएम की है. लूट की पूरी वारदात सीसीटीवी में भी कैद हुई है. घटना रात करीब पौने तीन बजे की है.
घटना का पता सुबह के समय उस वक्त चला जब लोग अपने घरों से बाहर निकले. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बैंक अधिकारियों के बयान और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
बादली थाना एसएचओ सोमबीर का कहना है कि बैंक के अंदर गार्ड नहीं होने की वजह से यह वारदात हुई है. हम आपको बता दें कि 26 फरवरी को भी बादली में अज्ञात बदमाशों ने ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की एटीएम मशीन को निशाना बनाया था और इसी तरह मशीन उखाड़ कर बदमाश अपने साथ ले गए थे.