ETV Bharat / state

नहीं थम रही चोरी की वारदातें, एक बार फिर चोरों ने उखाड़ी ATM मशीन

बादली में बेखौफ बदमाशों का आतंक एक ही जिले में दो बार चोरी की ऐसी वारदात बदमाशों को नहीं है खाकी का खौफ

सीसीटीवी में कैद हुई चोर की तस्वीर
author img

By

Published : Mar 8, 2019, 11:16 PM IST

झज्जरः प्रदेश में खाकी का खौफ बदमाशों के दिल और दिमाग से बिलकुल निकल चुका है. आए दिन चोरी, लूट और डकैत की वारदातें बढ़ती ही जा रही हैं. ताजा मामला झज्जर के बहादुरगढ़ का है.

बहादुरगढ़ के बादली कस्बे में बेखौफ बदमाशों ने पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को अपना निशाना बनाया. अज्ञात बदमाश एटीएम मशीन को काटकर अपने साथ ले गए. जानकारी के अनुसार, मशीन के अंदर करीब 4 लाख 87 हजार रुपये थे. वारदात बादली के मेन बाजार स्थित पीएनबी के एटीएम की है. लूट की पूरी वारदात सीसीटीवी में भी कैद हुई है. घटना रात करीब पौने तीन बजे की है.

jhajjar
सीसीटीवी में कैद हुई चोर की तस्वीर

घटना का पता सुबह के समय उस वक्त चला जब लोग अपने घरों से बाहर निकले. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बैंक अधिकारियों के बयान और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

बादली थाना एसएचओ सोमबीर का कहना है कि बैंक के अंदर गार्ड नहीं होने की वजह से यह वारदात हुई है. हम आपको बता दें कि 26 फरवरी को भी बादली में अज्ञात बदमाशों ने ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की एटीएम मशीन को निशाना बनाया था और इसी तरह मशीन उखाड़ कर बदमाश अपने साथ ले गए थे.

झज्जरः प्रदेश में खाकी का खौफ बदमाशों के दिल और दिमाग से बिलकुल निकल चुका है. आए दिन चोरी, लूट और डकैत की वारदातें बढ़ती ही जा रही हैं. ताजा मामला झज्जर के बहादुरगढ़ का है.

बहादुरगढ़ के बादली कस्बे में बेखौफ बदमाशों ने पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को अपना निशाना बनाया. अज्ञात बदमाश एटीएम मशीन को काटकर अपने साथ ले गए. जानकारी के अनुसार, मशीन के अंदर करीब 4 लाख 87 हजार रुपये थे. वारदात बादली के मेन बाजार स्थित पीएनबी के एटीएम की है. लूट की पूरी वारदात सीसीटीवी में भी कैद हुई है. घटना रात करीब पौने तीन बजे की है.

jhajjar
सीसीटीवी में कैद हुई चोर की तस्वीर

घटना का पता सुबह के समय उस वक्त चला जब लोग अपने घरों से बाहर निकले. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बैंक अधिकारियों के बयान और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

बादली थाना एसएचओ सोमबीर का कहना है कि बैंक के अंदर गार्ड नहीं होने की वजह से यह वारदात हुई है. हम आपको बता दें कि 26 फरवरी को भी बादली में अज्ञात बदमाशों ने ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की एटीएम मशीन को निशाना बनाया था और इसी तरह मशीन उखाड़ कर बदमाश अपने साथ ले गए थे.

बादली में बेख़ौफ़ बदमाशों का आतंक।
पंजाब नेशनल बैंक की एटीएम मशीन उखड़ी।
मशीन उखाड़ कर साथ ले गए बदमाश।
एटीएम मशीन में थे करीब 4 लाख 87 हजार रुपये।
सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई वारदात।
बदमाशों शटर उखाड़ कर अंदर हुए दाखिल।
सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़ा।
रात के समय करीब 2:42 पर दिया वारदात को अंजाम।
बादली पुलिस मौके पर मामले की जांच में जुटी।
साक्ष्य जुटाने के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया।
26 फरवरी को भी इसी तरह ओबीसी बैंक की एटीएम लेकर फरार हो गए थे चोर।

एंकर:- 
बहादुरगढ़ के बादली कस्बे में बेखौफ बदमाशों ने पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को अपना निशाना बनाया है। अज्ञात बदमाश एटीएम मशीन को काटकर अपने साथ ले गए मशीन के अंदर करीब 4 लाख 87 हजार रुपये थे। वारदात बादली के मेन बाजार स्थित पीएनबी के एटीएम की है। लूट की वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बैंक अधिकारियों के बयान के आधार पर मामले की जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि अज्ञात बदमाश करीब पौने 3बजे शटर तोड़कर अंदर दाखिल हुए और पहले सीसीटीवी कैमरा को नुकसान पहुंचाया। उसके बाद गाड़ी की मदद से मशीन को उखाड़ कर बदमाश अपने साथ ले गए। घटना का पता सुबह के समय उस वक्त चला जब लोग अपने घरों से बाहर निकले। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बैंक अधिकारियों के बयान और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। लेकिन आरोपी अब तक फरार है। वारदात से जुड़े साक्ष्य जुटाने के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। बादली थाना एसएचओ सोमबीर का कहना है कि बैंक के अंदर गार्ड नहीं होने की वजह से यह वारदात हुई है। हम आपको बता दें कि 26 फरवरी को भी बादली में अज्ञात बदमाशों ने ओरिएंटल बैंक ऑफ़ कॉमर्स की एटीएम मशीन को निशाना बनाया था और इसी तरह मशीन उखाड़ कर बदमाश अपने साथ ले गए थे। झज्जर जिले में एटीएम लूट की कई बड़ी वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है। लेकिन अब तक एटीएम लूट गिरोह के सदस्य पुलिस की गिरफ्त से बाहर है । ऐसे में पुलिस के अधिकारियों की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
बाइट:- सोमबीर एसएचओ थाना बादली।
प्रदीप धनखड़ 
बहादुरगढ़।

Link-------------------------------

Download link 
https://wetransfer.com/downloads/217db055f7e816c552bacc292c358cde20190308070159/019d0a919ecdcc0a0bf69554fd089f3520190308070159/2b7a57
8 files 
ATM Loot 1 CCTV.mp4 
ATM Loot 7.mp4 
ATM Loot Sombir SHO Badli Thana.mp4 
ATM Loot 4 CCTV.mp4 
ATM Loot 2 cctv.mp4 
+ 3 more

-- 
Pradeep Dhankhar
Journalist
Bahadurgarh
M-09541247005

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.