झज्जर: अपनी कई मांगों को लेकर एक बार फिर झज्जर की आशा वर्कर्स ने धरना प्रदर्शन किया. उन्होंने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ के कार्यालय का घेराव किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन करने से पहले काफी संख्या में आशा वर्कर्स शहर के पंडित श्री राम शर्मा पार्क में एकत्रित हुई और बाद में प्रदर्शन करते हुए राजोतिया रोड पर स्थित ओपी धनखड़ के कार्यालय पर घेराव करने पहुंची.
मामले की गंभीरता को भांपते हुए जिला प्रशासन ने पहले ही ओपी धनखड़ के कार्यालय के बाहर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी थी. पुलिस बल की मौजूदगी में आशा वर्कर्स ने धनखड़ के कार्यालय के बाहर धरना दिया और नारेबाजी की. इस दौरान आशा वर्कर्स ने कहा कि पिछले दो से तीन महीनों से वो अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रही हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है.
ये भी पढ़िए: विधानसभा परिसर में सीट बंटवारे को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष ने की बीपी बदनौर से मुलाकात
आशा वर्कर्स ने कहा कि सरकार 2018 में जिन मांगों पर सहमति बनी थी. उन मांगों को अबतक पूरा नहीं किया गया है. इसके साथ ही आशा वर्कर्स ने चेतावनी देते हुए कहा कि जबतक सरकार मान नहीं जाती उनका धरना जारी रहेगा.