झज्जर: नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में बहादुरगढ़ में आर्य समाज ने जागरूकता यात्रा निकाली. इस दौरान आर्य समाजियों ने शहीद ब्रिगेडियर होशियार सिंह के समाधी स्थल से जागरूकता यात्रा शुरू की और शहर के अलग-अलग सड़कों से होते हुए शहीद स्मारक पर जाकर सम्पन्न हुई.
लोगों ने हाथों में तख्तियां लेकर दिए राष्ट्रीय एकता के संदेश
यात्रा में आर्य समाज से जुड़े लोगों और बच्चों ने हाथों में तख्तियां लेकर सरकार और समाज को संदेश देते हुए कहा कि हम राष्ट्र की एकता और सुरक्षा के साथ खड़े हैं. इस दौरान आर्य समाजी रामबीर छिकारा ने कहा कि जनता को जागृत करने के लिए उन्होंने यह यात्रा निकाली है.
इसे भी पढ़ें: युद्ध की धमकियां देने वाले पाक को विज की चेतावनी, कहा- पिछली बार से होगा ज्यादा बुरा हाल
देश की सम्पत्ती को तोड़ने वाले लोगों के खिलाफ खड़े होने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि नागरिकता कानून का आर्य समाज समर्थन करता है. नागरिकता संशोधन कानून देशभक्तों के लिए है. जो भारत की उन्नति चाहते हैं. जो भारत के हितैशी हैं, यह कानून उनके हक में है.
वहीं आर्यसमाजी सुरेंद्र आर्य ने कहा कि जो आगजनी और पत्थरबाजी कर रहे हैं, पुलिस को पीट रहे हैं और पुलिस चौकियों में आग लगा रहे हैं वो देश विरोधी हैं और वे देश को संसार के सामने बदनाम कर रहे हैं.