झज्जरः रोहतक लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अरविंद शर्मा ने रोजगार के मुद्दे को उठाते हुए विपक्ष पर निशाना साधा है. अरविंद शर्मा ने कहा कि इससे पहले जब किसी की नौकरी लगती तो उसमें घपलेबाजी होती थी.
बीजेपी प्रत्याशी अरविंद शर्मा ने कहा कि पूर्व की सरकारों के समय नौकरियां काबलियत से नहीं बल्कि 'घल्लूघारा' यानि घपलेबाजी या घोटाला करके मिलती थी.
इसके अलावा प्रदेश में बीजेपी उम्मीदावरों के लगातार हो रहे विरोध पर अरविंद शर्मा ने कहा कि सोशल मीडिया ने चुनावी माहौल को खराब कर दिया है. उन्होंने कहा कि विपक्षी दल सोशल मीडिया के जरिए अपने आदमियों को पत्रकार बनाकर गांवों में भेजते हैं और झूठे-झूठे दावे करते हैं.