ETV Bharat / state

BJP प्रत्याशी अरविंद शर्मा ने रोजगार पर खेला दांव! बोले- अब नौकरी 'घल्लूघारा' से नहीं लगेगी

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी नेता अलग-अलग मुद्दों के साथ विपक्ष पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. रोहतक हॉट लोकसभा सीट के प्रत्याशी अरविंद शर्मा ने नौकरी के मुद्दे पर दांव खेलते हुए विपक्ष को घपलेबाज कहा है.

author img

By

Published : Apr 18, 2019, 6:28 PM IST

बीजेपी प्रत्याशी अरविंद शर्मा

झज्जरः रोहतक लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अरविंद शर्मा ने रोजगार के मुद्दे को उठाते हुए विपक्ष पर निशाना साधा है. अरविंद शर्मा ने कहा कि इससे पहले जब किसी की नौकरी लगती तो उसमें घपलेबाजी होती थी.

बीजेपी प्रत्याशी अरविंद शर्मा का विपक्ष पर वार

बीजेपी प्रत्याशी अरविंद शर्मा ने कहा कि पूर्व की सरकारों के समय नौकरियां काबलियत से नहीं बल्कि 'घल्लूघारा' यानि घपलेबाजी या घोटाला करके मिलती थी.

इसके अलावा प्रदेश में बीजेपी उम्मीदावरों के लगातार हो रहे विरोध पर अरविंद शर्मा ने कहा कि सोशल मीडिया ने चुनावी माहौल को खराब कर दिया है. उन्होंने कहा कि विपक्षी दल सोशल मीडिया के जरिए अपने आदमियों को पत्रकार बनाकर गांवों में भेजते हैं और झूठे-झूठे दावे करते हैं.

झज्जरः रोहतक लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अरविंद शर्मा ने रोजगार के मुद्दे को उठाते हुए विपक्ष पर निशाना साधा है. अरविंद शर्मा ने कहा कि इससे पहले जब किसी की नौकरी लगती तो उसमें घपलेबाजी होती थी.

बीजेपी प्रत्याशी अरविंद शर्मा का विपक्ष पर वार

बीजेपी प्रत्याशी अरविंद शर्मा ने कहा कि पूर्व की सरकारों के समय नौकरियां काबलियत से नहीं बल्कि 'घल्लूघारा' यानि घपलेबाजी या घोटाला करके मिलती थी.

इसके अलावा प्रदेश में बीजेपी उम्मीदावरों के लगातार हो रहे विरोध पर अरविंद शर्मा ने कहा कि सोशल मीडिया ने चुनावी माहौल को खराब कर दिया है. उन्होंने कहा कि विपक्षी दल सोशल मीडिया के जरिए अपने आदमियों को पत्रकार बनाकर गांवों में भेजते हैं और झूठे-झूठे दावे करते हैं.



Bhupinder Kumar Jishtu
News Coordinator
Etv Bharat, Haryana
Chandigarh.
Mobile No. 9541751106

---------- Forwarded message ---------
From: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>
Date: Thu 18 Apr, 2019, 16:23
Subject: News from jhajjar - प्रदीप धनखड़
To: BHUPINDER KUMAR JISHTU <bhupinderkumar@etvbharat.com>




---------- Forwarded message ---------
From: Pradeep Dhankhar <pradeepdhankhar.press@gmail.com>
Date: Thu 18 Apr, 2019, 16:18
Subject: News from jhajjar
To: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>, ETV HARYANA <haryanadesk@etvbharat.com>, <haryanadesk@gmail.com>


अब घल्लूघाराें से नौकरियां नहीं मिलती-अरविंद
कहा कि, कश्मीर से कन्याकुमारी तक मोदी ही मोदी
भाजपा ने किया झज्जर चुनावी कार्यालय का शुभारम्भ
झज्जर
एंकर 
रोहतक लोस सीट से भाजपा प्रत्याशी अरविंद शर्मा ने आज पूर्व की सरकारों के समय नौकरियां काबलियत पर न मिलने के आरोप लगाए और कहा की आज भाजपा सरकार के दौरान नौकरियां घल्लूघारा करके नहीं, बल्कि योग्यता के आधार पर दी जा रही हैं। वे झज्जर के चुनावी कार्यालय के शुभारम्भ अवसर पर मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं को संबाेधित कर रहे थे। उन्होंने कहा की आज देश में कश्मीर से कन्याकुमारी तक मोदी के नाम की आंधी चल रही है। मोदी नाम से ही देश भक्ति की भावना 100 गुना बढ़ जाती है। मोदी ने आतंकवाद को ऐसी मार मारी है की आज विश्व भर के आतंकी समूहों की नजर भारत पर है और वे चाहते हैं की देश में दुबारा मोदी सरकार नहीं आनी चाहिए। अरविंद ने कहा कि मोदी मंत्र जपने से राष्टृवाद की भावना पैदा होती है। कश्मीर से कन्याकुमारी तक मोदी के नाम की ऐसी आंधी चल रही है की इस बार भाजपा सभी रिकार्ड तोड़कर सत्ता में आएगी। उन्होंने कहा कि वे अभी तक दो दर्जन के करीब गांवों का दौरा कर चुके हैं और उन्होंने देखा है कि मोदी का नाम सुनते ही लोग नाचने लग जाते हैं। भाजपा प्रत्याशी ने कहा की मोदी के राज में देश सुरक्षित हाथों में है। अरविंद शर्मा ने कहा की सोशल मीडिया ने चुनावी माहौल को खराब कर दिया है। विपक्षी दल सोशल मीडिया के जरिए अपने आदमियों को पत्रकार बनाकर गांवों में भेजते हैं। चुनावी कार्यालय में हवन के बाद भाजपा प्रत्याशी बेरी हल्के के करीब दर्जन भर गांवों के चुनावी दौरे पर निकल गए। 
बाइट-अरविंद शर्मा
प्रदीप धनखड़
झज्जर।

Link-----------------------------------------

Download link 
https://we.tl/t-71b2hjfma0
10 files 
jhajjar bjp party karyalaya opening -4.mp4 
jhajjar bjp party karyalaya opening -sapeech samsher khadkda.mp4 
jhajjar bjp party karyalaya opening sapeech-arvind shrma -1.mp4 
jhajjar bjp party karyalaya opening sapeech-arvind shrma -2.mp4 
jhajjar bjp party karyalaya opening sapeech-op dhnkhd.mp4 
+ 5 more

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.