बहादुरगढ़: आजकल शाम होते ही झज्जर रोड डिस्को लाइट से जगमग हो जाता है. शहर की सड़कें डिस्को लाइट के साथ जगमगाने लगती हैं. दरअसल पूरा मामला पीडब्ल्यूडी की इलेक्ट्रॉनिक डिवीजन और विभाग में हुए भ्रष्टाचार से जुड़ा है. करीब एक महीने पहले ये लाइटें झज्जर रोड पर लगाई गई थी. दो दिन ठीक जलने के बाद ये लाइटें बार-बार जलने-बुझने लगी. अभी भी ये लाइटें बार-बार जलती बुझती हैं. जिस वजह से लोग इन्हें डिस्को लाइट बोल रहे हैं.
52 लाख 43 हज़ार की लागत से लगी थी लाइटें
पीडब्ल्यूडी की इलेक्ट्रॉनिक डिवीजन ने 52 लाख 43 हजार रुपये खर्च कर ये लाइटें लगाई. इसके लिए साल 2018 के अक्टूबर महीने में टेंडर पास किया गया था. लेकिन साल भर बाद जब ये लाइटें लगाई गई तो सिर्फ दो दिन के अंदर ही लाइटें खराब हो गई. लोगों की माने तो वो कई बार इसकी शिकायत पीडब्ल्यूडी से कर चुके हैं लेकिन विभाग है कि जागता नहीं है.
ये भ्रष्टाचार नहीं तो और क्या है ?
चेयरपर्सन के प्रतिनिधि संदीप ने बताया कि वो कई बार खुद जाकर विभाग को इसके बारे में बता चुके हैं, लेकिन विभाग की ओर से कोई एक्शन नहीं लिया गया. वहीं विभाग के अधिकारियों की मानें तो ठेकेदार को लाइटों का हैंडओवर उन्हें देना है. अभी तक ठेकेदार की ओर से कोई हैंडओवर उन्हें नहीं दिया गया है.