ETV Bharat / state

PWD का कारनामा...सड़क पर लगाई ख़राब लाइटें - jhajjar

PWD की इलेक्ट्रॉनिक डिवीजन ने 52 लाख 43 हजार रुपये खर्च कर ये लाइटें लगाई. इसके लिए साल 2018 के अक्टूबर महीने में टेंडर पास किया गया था. लेकिन साल भर बाद जब ये लाइटें लगाई गई तो सिर्फ दो दिन के अंदर ही लाइटें खराब हो गई.

सड़क पर लगाई ख़राब लाइटें
author img

By

Published : Apr 20, 2019, 8:04 PM IST


बहादुरगढ़: आजकल शाम होते ही झज्जर रोड डिस्को लाइट से जगमग हो जाता है. शहर की सड़कें डिस्को लाइट के साथ जगमगाने लगती हैं. दरअसल पूरा मामला पीडब्ल्यूडी की इलेक्ट्रॉनिक डिवीजन और विभाग में हुए भ्रष्टाचार से जुड़ा है. करीब एक महीने पहले ये लाइटें झज्जर रोड पर लगाई गई थी. दो दिन ठीक जलने के बाद ये लाइटें बार-बार जलने-बुझने लगी. अभी भी ये लाइटें बार-बार जलती बुझती हैं. जिस वजह से लोग इन्हें डिस्को लाइट बोल रहे हैं.

PWD का कारनामा

52 लाख 43 हज़ार की लागत से लगी थी लाइटें
पीडब्ल्यूडी की इलेक्ट्रॉनिक डिवीजन ने 52 लाख 43 हजार रुपये खर्च कर ये लाइटें लगाई. इसके लिए साल 2018 के अक्टूबर महीने में टेंडर पास किया गया था. लेकिन साल भर बाद जब ये लाइटें लगाई गई तो सिर्फ दो दिन के अंदर ही लाइटें खराब हो गई. लोगों की माने तो वो कई बार इसकी शिकायत पीडब्ल्यूडी से कर चुके हैं लेकिन विभाग है कि जागता नहीं है.

सड़क पर लगाई ख़राब लाइटें

ये भ्रष्टाचार नहीं तो और क्या है ?
चेयरपर्सन के प्रतिनिधि संदीप ने बताया कि वो कई बार खुद जाकर विभाग को इसके बारे में बता चुके हैं, लेकिन विभाग की ओर से कोई एक्शन नहीं लिया गया. वहीं विभाग के अधिकारियों की मानें तो ठेकेदार को लाइटों का हैंडओवर उन्हें देना है. अभी तक ठेकेदार की ओर से कोई हैंडओवर उन्हें नहीं दिया गया है.


बहादुरगढ़: आजकल शाम होते ही झज्जर रोड डिस्को लाइट से जगमग हो जाता है. शहर की सड़कें डिस्को लाइट के साथ जगमगाने लगती हैं. दरअसल पूरा मामला पीडब्ल्यूडी की इलेक्ट्रॉनिक डिवीजन और विभाग में हुए भ्रष्टाचार से जुड़ा है. करीब एक महीने पहले ये लाइटें झज्जर रोड पर लगाई गई थी. दो दिन ठीक जलने के बाद ये लाइटें बार-बार जलने-बुझने लगी. अभी भी ये लाइटें बार-बार जलती बुझती हैं. जिस वजह से लोग इन्हें डिस्को लाइट बोल रहे हैं.

PWD का कारनामा

52 लाख 43 हज़ार की लागत से लगी थी लाइटें
पीडब्ल्यूडी की इलेक्ट्रॉनिक डिवीजन ने 52 लाख 43 हजार रुपये खर्च कर ये लाइटें लगाई. इसके लिए साल 2018 के अक्टूबर महीने में टेंडर पास किया गया था. लेकिन साल भर बाद जब ये लाइटें लगाई गई तो सिर्फ दो दिन के अंदर ही लाइटें खराब हो गई. लोगों की माने तो वो कई बार इसकी शिकायत पीडब्ल्यूडी से कर चुके हैं लेकिन विभाग है कि जागता नहीं है.

सड़क पर लगाई ख़राब लाइटें

ये भ्रष्टाचार नहीं तो और क्या है ?
चेयरपर्सन के प्रतिनिधि संदीप ने बताया कि वो कई बार खुद जाकर विभाग को इसके बारे में बता चुके हैं, लेकिन विभाग की ओर से कोई एक्शन नहीं लिया गया. वहीं विभाग के अधिकारियों की मानें तो ठेकेदार को लाइटों का हैंडओवर उन्हें देना है. अभी तक ठेकेदार की ओर से कोई हैंडओवर उन्हें नहीं दिया गया है.

बहादुरगढ़ में झज्जर रोड़ पर लगी नई नवेली एलईडी लाईटें लगते ही खराब हो गई है। अंधेरा होते ही एलईडी लाईटें रोषनी के साथ डिस्को भी करने लग जाती है। इसीलिये षहर के लोग अब इन लाईटों को डिस्को लाईट कहने लगे हैं। पीडब्लूडी विभाग की इलैक्ट्रिकल डिविजन ने 52 लाख 43 हजार रूप्ये खचे कर ये लाईटें लगवाई है। इसके लिये अक्टूबर 2018 में टेंडर लगाये गये थे। लेकिन करीब एक माह पहले ही ये लाईटें लग पाई। लाईटें लगने के एक दो दिन लाईटें ठीक से रोषनी भी कर पाई लेकिन उसके बाद तो हर षाम झज्जर रोड़ पर एलईडी लाईटों का डिस्को होता रहता है। लाईटें जलती है और बंद हो जाती है। फिर जलती है और फिर बंद हो जाती है। नगर परिशद चेयरपर्सन का ऑफिस भी इसी रोड पर है। चेयरपर्सन के प्रतिनिधी संदीप ने बताया कि उन्होंने कई बार अधिकारियों को इनकी षिकायत की लेकिन कोई कार्यवाही नही की गई। उन्होनंे कहा कि ठेकेदार ने घटिया किस्म की लाईटें लगाई है जिसके कारण ये हालत हुई है। वहीं नगर परिशद के अधिकारियों का कहना है कि झज्जर रोड़ पर लगी लाईटें बीएंडआर विभाग ने लगवाई हैलेकिन लोग उनके ऑफिस में आकर षिकायत करते हैं। जिसके बाद कई बार नगर परिशद की तरफ से भी संबंधित विभाग को कहा गया है। झज्जर रोड़ का निर्माण साल 2012-13 में एचएसआरडीसी की तरफ से करवाया गया था। उसी दरम्यान रोड़ के बीचों बीच लाईटों के खम्बे भी लगवाये गये थे । ठेकेदार को उस वक्त लाईटों को दुरूस्त और चालू कर नगर परिशद को हैंडओवर देना था लेकिन आज तक नगर परिशद को इन लाईटों का हैंडओवर ही नही मिला क्योंकि आज तक ये लाईटें ठीक से चालू ही नही हो पाई। हालांकि इस दरम्यान कई पोल टूट भी गये। 52 लाख 43 हजार का टैंडर लगाकर पुरानी लाईटों की जगह नई एलईडी लाईटें लगाई गई लेकिन उनकी हालत भी खराब है। विभा के अधिकारी भी इस बारे में कुछ भी कहने से बचते फिर रहे हैं। हालांकि फोन पर एसडीओ नवीन ने इतना ही बताया कि लाईन में फाल्ट के कारण ऐसा हो रहा है और ठेेकेदार को ठीक करने के लिये बोल दिया गया है।
बाईट संदीप प्रतिनिधी चेयरपर्सन, अनिल जेई नगर परिशद
प्रदीप धनखड़
बहादुरगढ़।

Link-----------------------------
Download link 
https://wetransfer.com/downloads/08fecbfd042b34e798b1489dbe47652b20190420095043/c02b85ac0a784076d7893d9d12a0630720190420095043/baa68d
6 files 
disco light 4 tender notice.wmv 
disco light byte Sandeep Chairmen Putar.mp4 
disco light 1.mp4 
disco light 3 nagar parishad files shots.wmv 
disco light 2.mp4 
disco light byte Anil J.E Nagar Parishad Bahadurgarh.mp4 



-- 
Pradeep Dhankhar
Journalist
Bahadurgarh
M-09541247005
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.