ETV Bharat / state

ATM की सुरक्षा के लिए झज्जर पुलिस ने तैयार किया ऐसा अजीबो-गरीब प्लान

जिले में ग्रामीण क्षेत्रों के बैंक और एटीएम की सुरक्षा के लिए पुलिस ने एक नया तरीका इजाद किया है. ताकि लूट की वारदातों पर लगाम लगाई जा सके.

author img

By

Published : Mar 16, 2019, 11:59 AM IST

पुलिस लोगों से करेगी ताश खेलने की गुजारिश

झज्जर: लगातार बढ़ रही बैंक और एटीएम लूट की वारदातों पर काबू पाने के लिए झज्जर पुलिस ने एक अजीबो-गरीब एक्शन प्लान तैयार किया है.

झज्जर पुलिस का नया फॉर्मूला

पुलिस लोगों से करेगी ताश खेलने की गुजारिश
लगातार बढ़ रही बैंक और एटीएम लूट की वारदातों पर काबू पाने के लिए झज्जर पुलिस ने एक अजीबो-गरीब एक्शन प्लान तैयार किया है. झज्जर पुलिस गांव के बुजुर्गों से बैंकों के सामने अब ताश खेलने की गुजारिश करेगी. ताकि बढ़ रही आपराधिक वारदातों पर नकेल कसी जा सके.

जाने-अनजाने गांव वाले संभालेंगे सुरक्षा की जिम्मेदारी
झज्जर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार का कहना है कि बुजुर्गों के बैंक और एटीएम के बाहर ताश खेलने से क्षेत्र के शरारती तत्व आपराधिक वारदातों को अंजाम नहीं दे सकेंगे. इतना ही नहीं अशोक कुमार का कहना है कि वे बैंक वालों से ताश खेलने वाले बुजुर्गों के लिए चाय और पानी की व्यवस्था करवाने के लिए भी कहेंगे.यानी अब बुजुर्ग अपने मनोरंजन के साथ-साथ जाने अनजाने में बैंक और एटीएम की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी संभालेंगे.

action plan
पुलिस लोगों से करेगी ताश खेलने की गुजारिश

पुलिस के लिए सिर दर्द बन चुके हैं बदमाश
बता दें कि झज्जर जिले में पिछले 1 साल के अंतराल में झज्जर, बहादुरगढ़ और बादली क्षेत्र में एक दर्जन से ज्यादा एटीएम मशीन लूट की वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है. आए दिन लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाश पुलिस का सिरदर्द बन चुके हैं. जिसके बाद पुलिस ने इन पर नकेल कसने के लिए नया तरीका इजादकिया है.

झज्जर: लगातार बढ़ रही बैंक और एटीएम लूट की वारदातों पर काबू पाने के लिए झज्जर पुलिस ने एक अजीबो-गरीब एक्शन प्लान तैयार किया है.

झज्जर पुलिस का नया फॉर्मूला

पुलिस लोगों से करेगी ताश खेलने की गुजारिश
लगातार बढ़ रही बैंक और एटीएम लूट की वारदातों पर काबू पाने के लिए झज्जर पुलिस ने एक अजीबो-गरीब एक्शन प्लान तैयार किया है. झज्जर पुलिस गांव के बुजुर्गों से बैंकों के सामने अब ताश खेलने की गुजारिश करेगी. ताकि बढ़ रही आपराधिक वारदातों पर नकेल कसी जा सके.

जाने-अनजाने गांव वाले संभालेंगे सुरक्षा की जिम्मेदारी
झज्जर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार का कहना है कि बुजुर्गों के बैंक और एटीएम के बाहर ताश खेलने से क्षेत्र के शरारती तत्व आपराधिक वारदातों को अंजाम नहीं दे सकेंगे. इतना ही नहीं अशोक कुमार का कहना है कि वे बैंक वालों से ताश खेलने वाले बुजुर्गों के लिए चाय और पानी की व्यवस्था करवाने के लिए भी कहेंगे.यानी अब बुजुर्ग अपने मनोरंजन के साथ-साथ जाने अनजाने में बैंक और एटीएम की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी संभालेंगे.

action plan
पुलिस लोगों से करेगी ताश खेलने की गुजारिश

पुलिस के लिए सिर दर्द बन चुके हैं बदमाश
बता दें कि झज्जर जिले में पिछले 1 साल के अंतराल में झज्जर, बहादुरगढ़ और बादली क्षेत्र में एक दर्जन से ज्यादा एटीएम मशीन लूट की वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है. आए दिन लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाश पुलिस का सिरदर्द बन चुके हैं. जिसके बाद पुलिस ने इन पर नकेल कसने के लिए नया तरीका इजादकिया है.

ग्रामीण क्षेत्र के बैंक और एटीएम की सुरक्षा के लिए झज्जर पुलिस का ये कैसा नया एक्शन प्लान
पुलिस गांव के बुजुर्गों से बैंक के सामने ताश खेलने की करेंगी गुजारिश
बुजुर्गों के ताश खेलने से लगेगी बैंकों में होने वाली चोरी पर रोक
एसपी साहब भूले कि रात के समय एटीएम लूट की वारदातों को दिया जाता है अंजाम
पिछले 1 साल के अंतराल में झज्जर जिले में एक दर्जन से ज्यादा हो चुकी हैं एटीएम लूट की वारदात
इन सभी वारदातों को  रात के समय दिया गया अंजाम 
बैंक एटीएम में सुरक्षा गार्ड लगवाने की बजाय बुजुर्गों के भरोसे अब कानून व्यवस्था संभालेगी झज्जर पुलिस।
ताश खेलने वाले बुजुर्ग भी बोले रात के समय लूटने वाली एटीएम की कौन करेगा सुरक्षा

एंकर:-
झज्जर में लगातार बढ़ रही बैंक और एटीएम लूट की वारदातों पर काबू पाने के लिए झज्जर पुलिस ने एक अजीबो-गरीब एक्शन प्लान तैयार किया है। झज्जर पुलिस गांव के बुजुर्गों से बैंकों के सामने अब ताश खेलने की गुजारिश करेगी। ताकि बढ़ रही आपराधिक वारदातों पर नकेल कसी जा सके। यह एक्शन प्लान झज्जर के एस पी अशोक कुमार ने तैयार किया है। एसपी साहब शायद यह भूल भूल गए कि पिछले 1 साल के अंतराल में झज्जर जिले में 1 दर्जन से ज्यादा एटीएम लूट की वारदातों को रात के समय अंजाम दिया गया है। माना कि बुजुर्ग दिन के समय तो बैंक के सामने ताश खेल लेंगे, लेकिन रात की सुरक्षा व्यवस्था कौन संभालेगा। वैसे भी ताश खेलना हमारे समाज में एक बुराई के तौर पर जाना जाता है।

ग्रामीण आंचल में कही जाने वाली कहावत 'ताश, घर का नाश' अब शायद बदलने जा रही है। दरअसल झज्जर पुलिस अब खुद बुजुर्गों से ताश खेलने की गुजारिश करेगी। पुलिस बुजुर्गों को बैंक और एटीएम के सामने ताश खेलने के लिए प्रेरित करेगी। ताकि झज्जर जिले में बढ़ रही बैंक और एटीएम लूट की वारदातों पर अंकुश लगाया जा सके। यह सब झज्जर पुलिस के अपराध नियंत्रण को लेकर बनाए गए एक्शन प्लान का हिस्सा है। झज्जर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार का कहना है कि बुजुर्गों के बैंक और एटीएम के बाहर ताश खेलने से क्षेत्र के शरारती तत्व आपराधिक वारदातों को अंजाम नहीं दे सकेंगे। इतना ही नहीं एसपी साहब का कहना है कि वे बैंक वालों से भी ताश खेलने वाले बुजुर्गों के लिए चाय और पानी की व्यवस्था करवाने के लिए भी कहेंगे। यानी अब बुजुर्ग अपने मनोरंजन के साथ-साथ जाने अनजाने में बैंक और एटीएम की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी संभालेंगे।

हम आपको बता दें कि झज्जर जिले में पिछले 1 साल के अंतराल में झज्जर, बहादुरगढ़ और बादली क्षेत्र में एक दर्जन से ज्यादा एटीएम मशीन लूट की वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है। आए दिन लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाश पुलिस का सिरदर्द बन चुके हैं। पूरे झज्जर जिले में  बैंक एटीएम  की सुरक्षा  महज  पुलिस गश्त  के सहारे  चल रही है।  बैंक अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों का ध्यान  एटीएम  में  गार्ड तैनात करने की और तो है नहीं। ऐसे में अब पुलिस इन आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए ताश खेलने वाले बुजुर्गों का सहारा लेने का एक्शन प्लान बना रही है। एसपी साहब की मानें तो बुजुर्गों के ताश खेलने से इन सभी वारदातों पर नकेल कसी जा सकती है। लेकिन एसपी साहब सवाल यह उठता है कि रात के समय होने वाली वारदातों पर शिकंजा कौन कसेगा।

बहादुरगढ़ में मनोरंजन के तौर पर ताश खेलने वाले बुजुर्गों का कहना है कि बैंक और एटीएम की लूट की वारदातें क्षेत्र में रात के समय ज्यादा हो रही है। ऐसे में एसपी साहब को उनकी सुरक्षा का जिम्मा खुद ही लेना होगा। क्योंकि रात के समय बुजुर्ग ताश नहीं खेलते और वैसे भी  ताश खेलना  हमारे समाज में  एक बड़ी बुराई के तौर पर  जाना जाता  है।

हालांकि एसपी अशोक कुमार ने गांव के सरपंच से रात के समय ठीकरी पहरा लगाने की भी बात कही है। जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि चोरी और लूट की वारदातों पर नकेल कसने में झज्जर पुलिस नाकामयाब साबित हो रही है। ऐसे में झज्जर पुलिस द्वारा अपराध पर नियंत्रण के लिए बनाए गए  ये अजीबोगरीब एक्शन प्लान कितने कारगर साबित होते हैं, यह तो आने वाला समय ही बताएगा। 

बाइट:- अशोक कुमार एसपी झज्जर और सुखबीर मास्टर ताश खेलने वाले बुजुर्ग।
प्रदीप धनखड़ 
झज्जर।

Link------------------------------------
Download link 
https://wetransfer.com/downloads/df7cf4e741f02925fcb8fe55833cfc7c20190316022825/ea2d22d447f117b72455ccd87fae1bcc20190316022825/2aace4
6 files 
POLICE ACTION PLAN 2.mp4 
POLICE ACTION PLAN BYTE- SP JJR ASHOK KUMAR on Tash 1.mp4 
POLICE ACTION PLAN BYTE- SP JJR ASHOK KUMAR on Tash 2.mp4 
POLICE ACTION PLAN 1.wmv 
POLICE ACTION PLAN 3.mp4 
POLICE ACTION PLAN BYTE SUKHBIR MASTER.mp4 



-- 
Pradeep Dhankhar
Journalist
Bahadurgarh
M-09541247005
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.