ETV Bharat / state

अपराथ पर रोक लगाने के लिए बहादुरगढ़ में स्थापित की गई नई पुलिस चौकी, एसपी पंकज नैन ने किया उद्धघाटन - झज्जर पुलिस

झज्जर पुलिस की ओर से बहादुरगढ़ में एक और पुलिस चौकी स्थापित की गई है. बहादुरगढ़ की एचएल सिटी में स्थापित इस पुलिस चौकी का निर्माण आधुनिक तरीके से किया गया है. जिससे अपराध पर काफी हद तक लगाम लग जायेगा.

नई पुलिस चौकी का उद्धघाटन करते एसपी.
author img

By

Published : Feb 20, 2019, 4:25 PM IST

झज्जर पुलिस की ओर से बहादुरगढ़ में एक और पुलिस चौकी स्थापित की गई है. बहादुरगढ़ की एचएल सिटी में स्थापित इस पुलिस चौकी का निर्माण आधुनिक तरीके से किया गया है. जिसका उद्धघाटन एसपी पंकज नैन ने किया.एसपी पंकज नैन का कहना हैं कि बहादुरगढ़ बाईपास पर बढ़ते अपराध को रोकने के लिए ये चौकी कारगर साबित होगी. एसपी पंकज नैन का कहना हैं कि आने वाले समय में पुलिस स्टाफ की कोई कमी नहीं रहेगी. उन्होंने बताया कि 5000 कॉन्स्टेबल भर्ती किए जा रहे हैं. साथ ही एसपीओ की भर्ती भी की जा रही है, ताकि कर्मचारियों की कमी के कारण आम लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े और बढ़ते अपराध पर नियंत्रण किया जा सके.

पुलिस चौकी एचएल सिटी के क्षेत्र में नया गांव, सोलधा, एचएल सिटी सेक्टर 37, बालोर, सिद्धिपुर लोवा, इस्सरहेड़ी, सेक्टर 13 और नुना माजरा गांव को शामिल किया गया है.वहीं एएसआई मनोज कुमार प्रथम चौकी प्रभारी नियुक्त किए गए हैं.

undefined

झज्जर पुलिस की ओर से बहादुरगढ़ में एक और पुलिस चौकी स्थापित की गई है. बहादुरगढ़ की एचएल सिटी में स्थापित इस पुलिस चौकी का निर्माण आधुनिक तरीके से किया गया है. जिसका उद्धघाटन एसपी पंकज नैन ने किया.एसपी पंकज नैन का कहना हैं कि बहादुरगढ़ बाईपास पर बढ़ते अपराध को रोकने के लिए ये चौकी कारगर साबित होगी. एसपी पंकज नैन का कहना हैं कि आने वाले समय में पुलिस स्टाफ की कोई कमी नहीं रहेगी. उन्होंने बताया कि 5000 कॉन्स्टेबल भर्ती किए जा रहे हैं. साथ ही एसपीओ की भर्ती भी की जा रही है, ताकि कर्मचारियों की कमी के कारण आम लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े और बढ़ते अपराध पर नियंत्रण किया जा सके.

पुलिस चौकी एचएल सिटी के क्षेत्र में नया गांव, सोलधा, एचएल सिटी सेक्टर 37, बालोर, सिद्धिपुर लोवा, इस्सरहेड़ी, सेक्टर 13 और नुना माजरा गांव को शामिल किया गया है.वहीं एएसआई मनोज कुमार प्रथम चौकी प्रभारी नियुक्त किए गए हैं.

undefined
दिल्ली-रोहतक नेशनल हाईवे पर बढ़ते अपराध की रोकथाम के लिए झज्जर पुलिस की ओर से बहादुरगढ़ में एक और पुलिस चौकी स्थापित की गई है। बहादुरगढ़ की एचएल सिटी में स्थापित इस पुलिस चौकी का निर्माण आधुनिक तरीके से किया गया है। नई पुलिस चौकी एचएल सिटी का उद्घाटन झज्जर के एसपी पंकज नैन ने किया। पंकज नैन का कहना है कि बहादुरगढ़ बाईपास पर बढ़ते अपराध को रोकने के लिए या चौकी कारगर साबित होगी। एसपी पंकज नैन का कहना है कि आने वाले समय में पुलिस स्टाफ की कोई कमी नहीं रहेगी। उन्होंने बताया कि 5000 कॉन्स्टेबल भर्ती किए जा रहे हैं। वहीं एसपीओ की भर्ती भी की जा रही है। ताकि कर्मचारियों की कमी के कारण आम लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े और बढ़ते अपराध पर नियंत्रण किया जा सके। हम आपको बता दें कि बहादुरगढ़ बाईपास पर आए दिन गाड़ी छीनने और लूट जैसी वारदातें बढ़ रही थी इन्हीं वारदातों की रोकथाम के लिए एचएल सिटी पुलिस चौकी बनाई गई है। पुलिस चौकी एचएल सिटी के क्षेत्र में नया गांव, सोलधा, एचएल सिटी सेक्टर 37, बालोर, सिद्धिपुर लोवा, इस्सरहेड़ी, सेक्टर 13 और नुना माजरा गांव को शामिल किया गया है  वहीं एएसआई मनोज कुमार प्रथम चौकी प्रभारी नियुक्त किए गए हैं।
बाइट:- पंकज नैन एसपी झज्जर।
प्रदीप धनखड़ 
बहादुरगढ़।

Link-------------------------------

Download link 
https://wetransfer.com/downloads/51b021685339d7167e9da55c5a8f4b5220190220054856/94bbb405e128a62ca05ac015da4f9a8320190220054856/54caf9
2 files 
police choki inogration byte Pankaj Nain S.P Jhajjar.mp4 
police choki inogration 1.mp4 

-- 
Pradeep Dhankhar
Journalist
Bahadurgarh
M-09541247005

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.