झज्जर पुलिस की ओर से बहादुरगढ़ में एक और पुलिस चौकी स्थापित की गई है. बहादुरगढ़ की एचएल सिटी में स्थापित इस पुलिस चौकी का निर्माण आधुनिक तरीके से किया गया है. जिसका उद्धघाटन एसपी पंकज नैन ने किया.एसपी पंकज नैन का कहना हैं कि बहादुरगढ़ बाईपास पर बढ़ते अपराध को रोकने के लिए ये चौकी कारगर साबित होगी. एसपी पंकज नैन का कहना हैं कि आने वाले समय में पुलिस स्टाफ की कोई कमी नहीं रहेगी. उन्होंने बताया कि 5000 कॉन्स्टेबल भर्ती किए जा रहे हैं. साथ ही एसपीओ की भर्ती भी की जा रही है, ताकि कर्मचारियों की कमी के कारण आम लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े और बढ़ते अपराध पर नियंत्रण किया जा सके.
पुलिस चौकी एचएल सिटी के क्षेत्र में नया गांव, सोलधा, एचएल सिटी सेक्टर 37, बालोर, सिद्धिपुर लोवा, इस्सरहेड़ी, सेक्टर 13 और नुना माजरा गांव को शामिल किया गया है.वहीं एएसआई मनोज कुमार प्रथम चौकी प्रभारी नियुक्त किए गए हैं.