बहादुरगढ़: नगर परिषद की बैठक में सर्वसम्मति से 66 एजेंडे पास किए गए हैं. अब बिना किसी रोक-टोक के बहादुरगढ़ शहर में करोड़ों रुपए के विकास कार्य करवाए जा सकेंगे.
पार्षदों ने अधिकारियों पर लगाए आरोप
एजेंडे भले ही सर्वसम्मति से पास हुए हैं, लेकिन बैठक में पार्षदों ने नगर परिषद के अधिकारियों पर प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर लोगों से पैसे ऐठने के आरोप लगाए. साथ ही पार्षदों ने अधिकारियों पर टेंडर लगने के बावजूद वर्क ऑर्डर नहीं देने के भी आरोप लगाए. पार्षदों ने आरोपी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
पार्षद ने अधिकारियों को सुनाई खरी-खोटी
वार्ड नंबर 1 के पार्षद संदीप ने भी अधिकारियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई. उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने उनके वार्ड में विकास कार्यो के टेंडर तो लगा दिए, लेकिन इसके बावजूद वर्क ऑर्डर जारी नहीं किए. जिस कारण सभी कार्य लटके हुए हैं और ठेकेदार बिना वर्क ऑर्डर के काम करने को तैयार नहीं है. उन्होंने अधिकारियों से जल्द से जल्द शहर में होने वाले विकास कार्य के वर्क ऑर्डर जारी करने की मांग की.