झज्जर: कोरोना काल में भी शिक्षा विभाग बच्चों की पढ़ाई के प्रति गंभीर है. झज्जर जिले के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले करीब 50 हजार बच्चे इन दिनों ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. इनमें 59 प्रतिशत बच्चे डीटीएच यानि केबल नेटवर्क से और शेष बच्चे मोबाइल के माध्यम से पढ़ रहे हैं.
कोरोना संक्रमण के चलते मार्च महीने के अंतिम सप्ताह से लॉकडाउन लागू हो गया था, जिसके चलते बच्चों का स्कूल जाना बंद हो गया था. बच्चों के भविष्य को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश सरकार ने बच्चों को ऑनलाइन शिक्षित करने का निर्णय लिया. इसके लिए डीटीएच, केबल नेटवर्क और मोबाइल के माध्यम से शिक्षा शुरू की गई है.
डीसी जितेंद्र कुमार ने कहा कि शिक्षा अधिकारी रोजाना बच्चों से बातचीत करके उनके पढ़ाई का फीडबैक भी ले रहे हैं. अब सरकारी स्कूलों के बच्चे जीओ चैनल के माध्यम से भी पढ़ाई कर रहे हैं.
'50 हजार बच्चे ऑनलाइन पढ़ रहे हैं'
जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता रूहिल ने विभागीय गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि जिला में 525 राजकीय विद्यालयों के करीब 50 हजार बच्चे ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली से जुड़े हुए हैं. इनमें करीब 59 प्रतिशत बच्चे केबल नेटवर्क से और शेष मोबाइल से शिक्षा हासिल कर रहे हैं. इनमें प्राइमरी, मिडिल, सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी के बच्चे शामिल हैं.
शिक्षा अधिकारी रोज करते हैं बच्चों से बात
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षण कार्य का प्रति दिन निगरानी की जा रही है. बच्चों की पढ़ाई की मॉनिटरिंग के लिए शिक्षा अधिकारी हर रोज 20-20 बच्चों से बातचीत करते हैं और उनको पढ़ाए जाने वाले सिलेबस का फीडबैक लेते हैं.
हर शनिवार होती है क्विज
ऑनलाइन शिक्षा के साथ ही शिक्षा विभाग द्वारा क्विज स्पर्धाएं भी करवाई जाती हैं. हर शनिवार को कक्षा 5वीं से 8वीं की हिंदी, गणित और परिवेश अध्ययन तथा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों के बीच साइंस और गणित आदि विषयों की क्विज प्रतियोगिता आयोजित करवाई जाती है.
शिक्षा विभाग झज्जर अपने स्तर पर भी डेमो क्विज का आयोजन करवाता है. समय पूरा होते ही तुरंत क्विज का परिणाम घोषित किया जाता है. विजेता प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट भी प्रदान किए जाते हैं.
ये भी पढ़ें- सरकार ने बनाई शराब माफियाओं की गैंग- अभय चौटाला