झज्जर: कृषि कानूनों को लेकर 4 दिन से किसानों का आंदोलन जारी है. सभी किसान शांतिपूर्ण ढंग से अपना आंदोलन चला रहे हैं. लेकिन इस आंदोलन के चलते झज्जर में करीब 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया. टिकरी बॉर्डर से लेकर बहादुरगढ़ के सेक्टर 9 और और सेक्टर 9 से लेकर रोहतक बाईपास तक जाम लगा हुआ है. किसानों के ट्रैक्टर नेशनल हाईवे-9 पर खड़े हैं. जिसकी वजह से आवागमन प्रभावित हो रहा है.
जाम के कारण झज्जर शहर के निवासियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. विशेषकर उन लोगों को परेशानी हो रही है जो रोज बहादुरगढ़ से दिल्ली ड्यूटी पर जाते हैं या फिर जो लोग दिल्ली से हरियाणा आते हैं. इन कर्मचारियों को रोजाना अलग-अलग रास्तों से होकर गुजरना पड़ रहा है.
कर्मचारियों के अलावा भी लोगों को काफी दिक्कत हो रही है. वहीं किसान आंदोलन के कारण मेट्रो सेवाएं भी बंद हैं. अब हालात ऐसे हैं कि जिनके पास वाहन हैं वो लोग भी पैदल ही अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे हैं. लोगों का कहना है कि किसान आंदोलन के कारण उन्हें भी कई समस्याओं का रोजना सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढे़ं- किसान आंदोलन: दिल्ली पुलिस ने बढ़ाई गुरुग्राम रजोकरी बॉर्डर पर सुरक्षा
आपको बता दें कि कृषि कानून को लेकर किसान संगठन लगातार विरोध करते आ रहे थे. करीब 2 महीने पहले 3 कृषि अध्यादेश लाए गए जिन्हें कानून का रूप दे दिया गया. जिसके बाद किसानों का आंदोलन राष्ट्रीय स्तर का हो गया. अब हालात ऐसे हैं कि किसानों ने दिल्ली से लगने वाले झज्जर टिकरी बॉर्डर को सील कर दिया है और सिंघु बॉर्डर को भी बंद करके लाखों किसान आंदोलन कर रहे हैं.