ETV Bharat / state

झज्जर में 400 स्कूली छात्रों का हुआ कोरोना टेस्ट, 29 मिले पॉजिटिव - jhajjar school student corona positive

झज्जर जिले में 400 स्कूली बच्चों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिनमें से 29 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी छात्रों को घर पर आइसोलेट रहने की सलाह दी गई है.

jhajjar student corona positive
jhajjar student corona positive
author img

By

Published : Dec 22, 2020, 7:34 PM IST

झज्जर: पिछले दो दिनों के दौरान जिले में कोविड-19 के लिए 400 स्कूली छात्रों की कोरोना जांच की गई. जिनमें 29 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए. सभी को घर में ही आइसोलेट रहने की सलाह दी गई है. सभी बच्चों ने अपने स्कूल की कक्षा में भाग लेने के लिए चिकित्सा प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए विभिन्न सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों से अपना कोविड परीक्षण करवाया था.

सरकार के दिशा-निर्देश

शिक्षा विभाग के निर्देशों के अनुसार स्कूल में शामिल होने से पहले कोविड के लक्षणों के लिए छात्रों की चिकित्सा जांच अनिवार्य है. यहां तक कि, स्कूलों में आने वाले छात्रों द्वारा माता-पिता की लिखित सहमति भी आवश्यक है.

झज्जर में 400 स्कूली छात्रों को हुआ कोरोना टेस्ट, 29 मिले पॉजिटिव

राज्यभर के सरकारी और निजी स्कूलों में 10वीं और 12वीं के छात्रों की कक्षाएं 14 दिसंबर से रोजाना सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक तीन घंटे के लिए आयोजित की जा रही हैं, जबकि 9वीं और 11वीं के छात्रों के लिए कक्षाएं भी फिर से शुरू हो गई हैं. हालांकि, पहले दिन से ही उनकी उपस्थिति उम्मीद से कम पाई गई.

ये भी पढे़ं- मुख्यमंत्री के पहुंचते ही छावनी में तब्दील हुआ अंबाला शहर, रैली में लोगों से ज्यादा पुलिसकर्मी!

सीएमओ संजय दहिया का कहना है कि जिले के प्रत्येक नागरिक अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कोविड-19 के परीक्षण कराने की सुविधा प्रदान की गई है, ताकि छात्र को मेडिकल सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े.

उन्होंने कहा कि अगर जरूरत हो तो हम शैक्षणिक संस्थानों में भी कोविड परीक्षण के लिए विशेष शिविर आयोजित करने के लिए तैयार हैं. स्कूली बच्चों की जहां तक बात है अभी तक 400 बच्चों के टेस्ट किए गए हैं, जिनमें से 29 बच्चे पॉजिटिव पाए गए हैं.

झज्जर: पिछले दो दिनों के दौरान जिले में कोविड-19 के लिए 400 स्कूली छात्रों की कोरोना जांच की गई. जिनमें 29 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए. सभी को घर में ही आइसोलेट रहने की सलाह दी गई है. सभी बच्चों ने अपने स्कूल की कक्षा में भाग लेने के लिए चिकित्सा प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए विभिन्न सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों से अपना कोविड परीक्षण करवाया था.

सरकार के दिशा-निर्देश

शिक्षा विभाग के निर्देशों के अनुसार स्कूल में शामिल होने से पहले कोविड के लक्षणों के लिए छात्रों की चिकित्सा जांच अनिवार्य है. यहां तक कि, स्कूलों में आने वाले छात्रों द्वारा माता-पिता की लिखित सहमति भी आवश्यक है.

झज्जर में 400 स्कूली छात्रों को हुआ कोरोना टेस्ट, 29 मिले पॉजिटिव

राज्यभर के सरकारी और निजी स्कूलों में 10वीं और 12वीं के छात्रों की कक्षाएं 14 दिसंबर से रोजाना सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक तीन घंटे के लिए आयोजित की जा रही हैं, जबकि 9वीं और 11वीं के छात्रों के लिए कक्षाएं भी फिर से शुरू हो गई हैं. हालांकि, पहले दिन से ही उनकी उपस्थिति उम्मीद से कम पाई गई.

ये भी पढे़ं- मुख्यमंत्री के पहुंचते ही छावनी में तब्दील हुआ अंबाला शहर, रैली में लोगों से ज्यादा पुलिसकर्मी!

सीएमओ संजय दहिया का कहना है कि जिले के प्रत्येक नागरिक अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कोविड-19 के परीक्षण कराने की सुविधा प्रदान की गई है, ताकि छात्र को मेडिकल सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े.

उन्होंने कहा कि अगर जरूरत हो तो हम शैक्षणिक संस्थानों में भी कोविड परीक्षण के लिए विशेष शिविर आयोजित करने के लिए तैयार हैं. स्कूली बच्चों की जहां तक बात है अभी तक 400 बच्चों के टेस्ट किए गए हैं, जिनमें से 29 बच्चे पॉजिटिव पाए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.