झज्जर: कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन 38वें दिन भी जारी है. इस बीच सरकार और किसानों के बीच 7 दौर की बैठक हो चुकी है, लेकिन अभी तक कोई ठोस समाधान नहीं निकला है. दोनों के बीच 8वें दौर की बैठक 4 जनवरी को होनी है. इस बीच किसानों ने एलान किया है कि अगर सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो वो 26 जनवरी गणतंत्र दिवस वाले दिन ट्रैक्टर यात्रा निकालेंगे.
इसकी के तहत झज्जर के करीब 1500 किसानों ने शनिवार को दिल्ली-रोहतक नेशनल हाइवे-9 स्थित रोहद टोल प्लाजा से दिल्ली के लिए ट्रैक्टर यात्रा शुरू की. भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले ये ट्रैक्टर यात्रा शुरू की गई है. करीब 500 ट्रैक्टर पर 1500 किसान दिल्ली के लिए रवाना हुए.
शनिवार को ट्रैक्टर यात्रा का पहला पड़ाव झज्जर में रखा गया. इस तरह रात्रि में यात्रा का विश्राम रेवाड़ी में रखा गया है. किसानों ने कहा कि इन ट्रैक्टर-टॉली में किसान जरूरत का सामान लेकर निकले हैं. वहीं ग्रामीणों ने इस यात्रा में शामिल किसानों के लिए खानपान का इंतजाम किया है.