हिसार: जिले में एक स्कूल के क्रिकेट एकेडमी उद्घाटन समारोह में पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान ने पहुंचे. इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक रणबीर गंगवा ने भाग लिया. इस दौरान को पठान ने भारतीय टीम को विश्वकप के लिए बधाई देते हुए कहा कि इस बार विश्वकप में टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी.
यूसुफ पठान ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वे इच्छुक क्रिकेटरों को हरसंभव मदद मुहैया करा रहे हैं. सभी महत्वाकांक्षी एवं इच्छुक क्रिकेटरों के लिए पहली पसंद बनने की उम्मीद कर रहे हैं.
पूरे भारत में कई और एकेडेमी खोलने की योजना बनाई है. जिससे उभरते क्रिकेटरों को सही ढंग से प्रशिक्षित होने में मदद मिलेगी. जो बच्च मेहनत करता है उसे क्रिकेट खेल में सफलता जरुर मिलती है. साथ ही उन्होंने कहा कि महिलाओं को भी क्रिकेट खेलने का मौका मिल रहा है.