हिसार: देश में बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दाम के विरोध में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और जिला पार्षद कृष्ण सातरोड के नेतृत्व में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन हिसार कृषि विश्वविद्यालय के चार नंबर गेट से लेकर लघु सचिवालय तक मोटरसाइकिल को पैदल चलाकर किया गया. प्रदर्शन के बाद कांग्रसी नेताओं ने जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा.
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव कृष्ण सातरोड ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान सरकार का ध्यान सिर्फ जनता को लूटने की तरफ है. इस समय आम जनता को सरकार से वित्तीय सहायता की जरूरत है पर इसका उलट सरकार लोगों की जेब खाली करने का काम कर रही है. उन्होंने कहा पूरे विश्व में तेल पर सबसे ज्यादा टैक्स भारत सरकार के द्वारा लगाया जा रहा है जोकि बहुत ही शर्मनाक है.
युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव मनोज टाक माही ने कहा कि आज लगातार सत्रहवें दिन पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाए गए हैं. जो कि बहुत ही शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि आज भाजपा ने डीजल और पेट्रोल के रेट बढ़ा कर जनता को लूटने का काम किया है. पेट्रोल व डीजल के लगभग दस रुपये रेट बढ़ा दिए हैं.
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आम जनता की जेब काटने का काम कर रही है. बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम आम जनता की जेब में आग लगाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कल तक जो लोग डॉलर को रुपए के बराबर लाने की बात करते थे. उन्होंने आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों को बराबर कर खड़ा कर दिया.
उन्होंने कहा युवा कांग्रेस सरकार से मांग करती है कि बढ़े हुए दामों को सरकार तुरंत वापस ले. अगर पेट्रोल और डीजल के दाम कम नहीं हुए तो बड़े स्तर पर आंदोलन किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: भारत के इतिहास में पहली बार पेट्रोल से महंगा हुआ डीजल, देखें महानगरों में दाम
बता दें कि, बुधवार को लगातार 18वें दिन डीजल की कीमत में बढ़ोतरी हुई है. पिछले 18 दिनों में डीजल की कीमत में 10.48 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. जबकि पेट्रोल भी 8.50 रुपये महंगा हुआ है. पेट्रोल की कीमतों में लगातार होती बढ़ोतरी के चलते भारत के इतिहास में पहली बार पेट्रोल से डीजल महंगा हो गया है. इस समय पेट्रोल प्रति लीटर 79.76 और डीजल 79.88 मिल रहा है. तेल की कीमतों में लगातार होती बढ़ोतरी के चलते विपक्ष अब बीजेपी सरकार पर हमलावर हो गई है. पूरे देश में कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियां तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर प्रदर्शन कर रही हैं.