हिसार: हरियाणा के जिला हिसार में एक युवक ने आत्महत्या कर ली. खुदकुशी से पहले युवक ने दो पन्नों का एक सुसाइड नोट भी लिखा है. सुसाइड नोट में युवक ने लिखा कि एक शख्स उसकी प्रेमिका को ब्लैकमेल कर उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था. जिस वजह से वो मरने के लिए मजबूर हुआ और उसने ये कदम उठाया है. इस मामले में मृतक के फोन से उसकी प्रेमिका के कुछ व्हॉट्स ऐप चैट भी वायरल हो रही है.
मृतक सोनू ने सुसाइड नोट में लिखा कि उसके आत्महत्या करने के पीछे सुनील नाम के एक शादीशुदा युवक का हाथ है. वो एक लड़की के साथ पिछले एक साल चार महीने से संपर्क है, हम दोनों एक दूसरे से प्यार करते है. मृतक सोनू ने सुसाइड नोट में लिखा कि उनके प्यार की खबर सुनील नाम के शख्स को पता चल गई. हमारे बारे में उसे पता चलने के कारण वह उसे बहुत ब्लैकमेल कर रहा था. वो उसकी प्रेमिका को मारने की धमकी देकर होटल ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करता है.
सोनू ने लिखा कि उसकी प्रेमिक घरवलों और मेरे मरने के डर से वह सुनील की सारी बात मानती रही. वह उसके टार्चर को दो महीने से सहन कर रही है. पिछले दो महीने में मैं और मेरी प्रेमिका तिल-तिल कर मर रहे हैं. उसने लिखा कि मेरी गर्लफ्रेंड ने मुझे व्हॉट्स ऐप पर सबकुछ बता दिया है. सोनू लिखा कि उसने हर तरह से अपनी गर्लफ्रेंड को बचाने की कोशिश की, लेकिन सुनील ने उसे अपने साथ सोने पर मजबूर किया है. उसने लिखा कि मैं सारे सबूत इंटरनेट पर डाल रहा हूं और मेरी आत्महत्या की सजा सुनील को मिलनी चाहिए.
ये पढे़ं- रोहिणी कोर्ट में मारा गया हरियाणा की गायिका हर्षिता की हत्या का आरोपी गैंगस्टर गोगी
उसने लिखा कि, 'मैं और मेरी प्रेमिका शादी करने वाले थे. मैं मेरी प्रेमिका से बस यहीं चाहुंगा कि वो सब पुलिस को बता दे और मेरे खुनी को जल्द से जल्द सजा दिला देना. नहीं तो दो प्यार करने वालों को सुनील जैसे लोग फिर से ब्लैकमेल करेंगे और उनका फायदा उठाएंगे. इसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.'
फिलहाल पुलिस ने मृतक सोनू के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं सोनू के परिजनों के बयान दर्ज कर रही है. इसके साथ ही पुलिस ने सोनू के शव के पास मिले सुसाइड नोट को भी कब्जे में ले लिया है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली कोर्ट में चली गोली, गैंगस्टर गोगी समेत तीन ढेर