हिसार: शुक्रवार को किसान नेता योगेंद्र यादव(Yogendra Yadav) की अध्यक्षता में संयुक्त मोर्चा की प्रेस वार्ता का आयोजन हुआ. इस दौरान योगेंद्र यादव ने जानकारी दी की 26 जून को संयुक्त मोर्चा के आवाहन पर देश के हर राज्य में किसान राज्यपाल को राष्ट्रपति के नाम रोष पत्र सौंपेंगे. इसके बाद नेता योगेंद्र यादव ने हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Deputy CM Dushyant Chautala) पर भी कटाक्ष किया.
योगेंद्र यादव ने दुष्यंत चौटाला को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अगर दुष्यंत किसान नेता चौधरी देवीलाल के राजनीतिक वंशज है तो कुर्सी छोड़ दें, अगर उन्हें कुर्सी ज्यादा प्यारी है तो देवीलाल के नाम पर वो राजनीति करना बंद करें. उन्होंने कहा कि चौधरी देवीलाल ने हमेशा किसानों का साथ दिया है और आज जब किसान मुश्किल में है तो दुष्यंत उनके खिलाफ क्यों खड़े हैं. योगेंद्र यादव ने कहा कि दुष्यंत चौटाला को तुरंत अपनी कुर्सी छोड़ कर किसानों का साथ देना चाहिए.
ये भी पढ़ें: क्या किसान कर रहे एक और ट्रैक्टर मार्च की तैयारी? सुनिए क्या बोले राकेश टिकैत
वहीं 26 जूम को होने वाले कार्यक्रम को लेकर योगेंद्र यादव ने बताया कि शनिवार को पंचकूला स्थित नाडा साहिब गुरुद्वारा से रोष मार्च निकाला जाएगा जो हरियाणा राज भवन पर जाकर खत्म होगा. उन्होंने कहा कि इस रोज मार्च में पुलिस के साथ किसी भी प्रकार का टकराव किसानों की तरफ से नहीं किया जाएगा. जहां भी पुलिस उन्हें रोकेगी वहीं पर बैठकर अपना प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि ये रोष मार्च केवल किसान को बचाने के लिए ही नहीं बल्कि लोकतंत्र बचाने के लिए भी है.