हिसार: भारतीय मजदूर संघ से संबंधित अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ हरियाणा की ओर से बुधवार को अनुबंधित कर्मचारी देवीलाल गुराना को न्याय की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन धरना शुरू किया गया. धरने की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ताराचंद बैनिवाल ने की.
हिसार जिले के सैकड़ों कर्मचारियों ने इस धरने में शिरकत की. जिलाध्यक्ष ताराचंद बैनिवाल ने कहा कि ये घटनाक्रम सिर्फ संगठन को दबाने के लिए हुआ है. अधिकारी नहीं चाहते कि कच्चे कर्मचारियों का संगठन खड़ा हो.
संगठन हमेशा अपने कर्मचारियों की लड़ाई लड़ता रहा है. जब तक पूरे मामले की न्यायपक्ष जांच नहीं होती और देवीलाल को बहाल नहीं किया जाता, तब तक धरना जारी रहेगा और प्रदेश के हर जिले से साथी पहुंच कर धरना जारी रखेंगे.
ये भी पढ़ें- हिसार: ठेकेदार पर सड़क निर्माण में धांधली का आरोप, ग्रामीणों का SDM को ज्ञापन
उन्होंने आगे कहा कि मजदूर अब संगठन अधिकारियों की मनमानी को सहन नहीं करेगा और मजबूती के साथ लड़ाई लड़ेंगे. अगर फिर भी अधिकारी नहीं मानते तो आंदोलन को आगे रणनीति बना बड़ा स्वरूप दिया जाएगा.