हिसार: हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिवार को न्याय दिलवाने और पूरे घटनाक्रम में दोषी अधिकारियों को तुरंत बर्खास्त करने की मांग को लेकर हिसार में प्रदर्शन किया गया. भवन निर्माण कामगार यूनियन की तहसील कमेटी हिसार के कार्यकर्ताओं ने शनिवार शाम को टाउन पार्क में जन सभा करके कैम्प चौक तक कैंडल मार्च निकाला.
यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष देशराज ने कहा कि देश मे जंगल राज हो चुका है. उत्तर प्रदेश में बलात्कार की घटना तेजी से बड़ी हैं. अपराधियों को पुलिस व राजनीतिक सह मिला हुआ है. जिसके कारण प्रदेश में इस तरह की घटनाएं बढ़ी हैं. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान व नारा सरकार भूल गई है. उन्होंने कहा कि देश की बेटी को पूरा न्याय मिलना चाहिए.
इस दौरान सभा में सी. पी.एम. के कार्यकारी जिला सचिव दिनेश ने भी अपनी बात रखते हुए पार्टी कि ओर से पीड़िता को श्रद्धांजलि दी.
वहीं निर्माण कामगार यूनियन हरियाणा के राज्य महासचिव सुखबीर सिंह ने श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि पीड़िता के परिवार का नार्को टेस्ट का वो विरोध करते हैं. क्योंकि नार्को टेस्ट अपराधियों का किया जाता है.
ये भी पढ़ें: LIVE- हाथरस कांड: प्रियंका बोलीं- हम अन्याय के खिलाफ लड़ेंगे, कोई हमें रोक नहीं सकता