हिसार: नारनौंद में रविवार को मजदूर संगठनों ने एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया. मजदूरों ने गृहमंत्री अनिल विज के नाम एसडीएम कार्यालय के माध्यम से मांग पत्र भी सौंपा है. कोरोना के चलते इन मनरेगा मजदूरों का काम बंद हो गया.
मजदूर संगठनों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
बता दें कि नारनौंद में जनसंगठनों के राष्ट्रीय आन्दोलन के आह्वान पर मजदूर संगठनों ने एसडीएम कार्यालय नारनौद पर प्रदर्शन कर गृहमंत्री अनिल विज के नाम एसडीएम कार्यालय के माध्यम से मांग ज्ञापन सौंपा है. मजदूर नेता राम अवतार सुलचानी ने कहा कि आज देश व प्रदेश में जब से भाजपा सत्ता में आई है जनता विरोधी नीतियां लागू कर रहीं है.
'मनरेगा काम हो गया बंद'
उन्होंने बताया कि उनका मनरेगा काम बन्द हो गया है. कोरोना महामारी के चलते मजदूरो और गरीब किसानों कीं रोजी-रोटी पर भारी संकट आ पड़ी है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि मनरेगा में पूरे वर्ष काम दिया जाए. इसक अलावा 600रूपये मजदूरी दी जाए, महामारी के चलते बैंक खाते में 7,500प्रति महीना किसानों व मजदूरों को तुरंत दिया जाएं.
ये भी पढ़ें- भिवानी में किसानों ने फसलों की गिरदावरी को लेकर दिया अल्टीमेटम
कृषि अध्यादेश वापस लेने की मांग
केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि अध्यादेश के खिलाफ भी मजदूरों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला. मजदूरों ने मांग की है कि सरकार खेती और किसानों को बर्बाद करने वाले तीनों अध्यादेशों को रद्द करें. सरकार सभी विभागों का निजीकरण कर देश के संसाधनों को बेचने का काम कर रही है. उसे भी रोका जाए.