हिसार: गांव जाखोड़ खेड़ा में दिव्यांग बुजुर्ग की हत्या के मामले को पुलिस ने अब सुलझा लिया है. पुलिस जांच में सामने आया कि बहू ने ही अपने प्रेमी के संग मिलकर अपनी दिव्यांग सास की हत्या की थी. मृतक बुजुर्ग महिला की बेटी कृष्णा की शिकायत पर पुलिस ने मैनावती उर्फ बीरमति को गिरफ्तार किया था और पूछताछ के दौरान उसने अपनी करतूत के बारे में बतया.
बेटे की मौत के बाद 60 वर्षीय दिव्यांग बुजुर्ग शांति अपनी बहू व उसके बच्चों के साथ जाखोड़ खेड़ा गांव में रहती थी. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना सदर हिसार की पुलिस टीम ने दौलतपुर निवासी कृष्णा देवी की शिकायत पर IPC की धारा 302/120B/201/34 के तहत मामला दर्ज किया था.
ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में चचेरे भाई की हत्या में शामिल दो महिलाओं सहित चार गिरफ्तार
इसी मामले में जाखोड़ खेड़ा निवासी मैनावती उर्फ बीरमति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी मैनावती ने बताया कि मेरी दोस्ती रणजीत से हो गई थी और वो मेरे पास आया जाया करता था. इस पर मेरी सास शान्ति देवी को आपत्ति थी. मैंने व रणजीत ने मिलकर योजना अनुसार मेरी सास की हत्या कर दी. आरोपी को आज अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है और दूसरे आरोपी रणजीत की तलाश जारी है.
ये भी पढ़ें- नाबालिग छात्र पर आया दिल तो...लेकर भाग गई महिला टीचर