हिसार: जिले में महिला को बंधक बना कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला रोहतक की रहने वाली है. पीड़िता ने युवक पर हिसार की काॅलाेनी में बंधक बनाकर मारपीट करने व नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने का आराेप लगाया है. पुलिस महिला की शिकायत पर मामला मामला दर्ज़ कर छानबीन में जुट गई है.
महिला का आराेप है कि युवक ने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया था. फिर उसके साथ करीब एक महीने तक रेप करता रहा. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट कर उसे जान से मारने की धमकी दी जाती थी. किसी तरह माैका लगने पर पीड़िता ने अपने परिजनाें काे इसकी सूचना दी.
परिजनों ने पहुंचकर पीड़िता को मकान से मुक्त कराया. पीड़ित महिला ने पुलिस शिकायत में बताया है कि वो रोहतक की रहने वाली है. करीब एक महीने पहले पति से झगड़ा हाेने के बाद परिवार की महिला उसे हिसार ले कर आयी थी. जहां पर एक काॅलोनी में उसे रखा गया. महिला ने राेहतक के एसपी को भी शिकायत दे रखी है. महिला का आरोप है कि एक महीने तक आराेपी रेप करता रहा.
ये भी पढ़ें- प्रॉपर्टी में हिस्सा मांगना भाभी को पड़ा महंगा, ननद और देवर ने की बेरहमी से पिटाई
पीड़िता की शिकायत पर राेहतक के महिला थाने में मामला दर्ज किया गया है. हिसार महिला पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है. वहीं पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर अमित, पदम, तीन महिलाओं समेत पांच के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. महिलाओं पर भी आरोपियों का साथ देने का आरोप है. हिसार पुलिस इस मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है.