ETV Bharat / state

हिसार: पत्नी पर पति को जिंदा जलाकर मारने का आरोप, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस - हिसार पति जलाकर हत्या

हिसार में पति से मनमुटाव के चलते बहन के घर रह रही पत्नी को मनाने आए व्यक्ति को साली, साढ़ू और पत्नी ने पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी. अस्पताल ले जाते समय व्यक्ति ने रास्ते में दम तोड़ दिया.

Wife burn to death her husband  in Hisar, police registered a case
हिसार: पत्नी पर पति को जिंदा जलाकर मारने का आरोप, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
author img

By

Published : May 20, 2021, 7:19 AM IST

हिसार: जिले से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. बता दें कि अनबन के चलते बहन के घर रह रही पत्नी को मनाने आए व्यक्ति को साली, साढ़ू और पत्नी ने पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी. बाद में परिजन उसे हांसी के नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हिसार रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि परिजन व्यक्ति को अस्पताल ले जा रहे थे कि वहां पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 302 के तहत केस दर्ज किया है.

हिसार के रायपुर रोड स्थित धक्का बस्ती निवासी हरपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पुत्र जोगेंद्र की शादी न्यू सुभाष नगर हांसी निवासी अस्मिता के साथ हुई थी. उसके पुत्र जोगेंद्र और पुत्रवधू अस्मिता की पिछले 2-3 महीने से अनबन चल रही थी. हरपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पुत्रवधू अस्मिता पिछले 2-3 दिन से प्रेम नगर निवासी अपनी बहन के घर आई हुई थी. 18 मई को उसका पुत्र जोगेंद्र अपनी पत्नी को मनाने प्रेम नगर में अपनी साली के घर आया था. रात करीब साढ़े 8 बजे उसकी पुत्रवधू का फोन आया कि जोगेंद्र ने आग लगा ली है.

ये भी पढ़ें:यमुनानगर: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या

हरपाल ने बताया कि मरने से पहले जोगेंद्र ने हमें बताया कि उसके साढ़ू राजेश ने उसके हाथ पकड़ लिए. राजेश की पत्नी सुजीता ने उस पर पेट्रोल छिड़क दिया और अस्मिता ने उसे आग लगा दी. पुलिस ने हरपाल की शिकायत पर राजेश, सुजीता और अस्मिता के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:सोनीपत में पत्नी पर लगा पति की हत्या करने का आरोप

हिसार: जिले से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. बता दें कि अनबन के चलते बहन के घर रह रही पत्नी को मनाने आए व्यक्ति को साली, साढ़ू और पत्नी ने पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी. बाद में परिजन उसे हांसी के नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हिसार रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि परिजन व्यक्ति को अस्पताल ले जा रहे थे कि वहां पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 302 के तहत केस दर्ज किया है.

हिसार के रायपुर रोड स्थित धक्का बस्ती निवासी हरपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पुत्र जोगेंद्र की शादी न्यू सुभाष नगर हांसी निवासी अस्मिता के साथ हुई थी. उसके पुत्र जोगेंद्र और पुत्रवधू अस्मिता की पिछले 2-3 महीने से अनबन चल रही थी. हरपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पुत्रवधू अस्मिता पिछले 2-3 दिन से प्रेम नगर निवासी अपनी बहन के घर आई हुई थी. 18 मई को उसका पुत्र जोगेंद्र अपनी पत्नी को मनाने प्रेम नगर में अपनी साली के घर आया था. रात करीब साढ़े 8 बजे उसकी पुत्रवधू का फोन आया कि जोगेंद्र ने आग लगा ली है.

ये भी पढ़ें:यमुनानगर: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या

हरपाल ने बताया कि मरने से पहले जोगेंद्र ने हमें बताया कि उसके साढ़ू राजेश ने उसके हाथ पकड़ लिए. राजेश की पत्नी सुजीता ने उस पर पेट्रोल छिड़क दिया और अस्मिता ने उसे आग लगा दी. पुलिस ने हरपाल की शिकायत पर राजेश, सुजीता और अस्मिता के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:सोनीपत में पत्नी पर लगा पति की हत्या करने का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.