हिसार: हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में नौ फरवरी तक मौसम परिवर्तनशील व खुश्क रहेगा. दिन के तापमान में बढ़ोतरी होगी जबकि उत्तर पश्चिमी हवाओं के चलने से रात के तापमान में गिरावट आएगी. इसके अलावा कहीं-कहीं सुबह व देर रात धुंध छाने की भी संभावना है.
ये भी पढ़ें-पलवल में बारिश के बीच भी किसानों का धरना जारी
बता दें कि जिले में दिन ढलने के साथ ही ठंड और बढ़ गई. धुंध के कारण सुबह दृश्यता घटकर 100 मीटर तक पहुंच गई है. हालांकि सुबह 9 बजे मौसम साफ हो गया और कुछ ही देर में धूप भी निकल आई. बारिश और ओलावृष्टि से शुक्रवार को दिन के तापमान में 0.8 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी व रात के तापमान में करीब 6.0 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है.
इस दौरान अधिकतम तापमान 20.0 व न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है अधिकतम तापमान सामान्य से तीन व न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम रहा. कृषि विशेषज्ञों के अनुसार धुंध और मौसम में ठंडक बनी रहने से गेहूं की फसल के लिए फायदा होगा