हिसार: हांसी की आमटी झील को करोड़ों रुपये खर्च कर रेनोवेट किया गया था, लेकिन मौसम की पहली बारिश ने ही नगर परिषद के बड़े-बड़े दावों की पोल खोलकर रख दी. झील के पार्कों की दीवारें बारिश की वजह से ढह गई और जमीन भी धंस गई. यही नहीं करोड़ों रुपये खर्च कर बनाया गया ड्रेनेज सिस्टम भी फेल हो गया. जिसकी वजह से परिषद के पीछे बनी कॉलोनी के मकानों में दरारें आ गई.
आमटी झील को करीब 2.50 करोड़ रुपये खर्च कर संवारा गया था. पार्क के चारों ओर दीवार बनाई गई, लोहे की ग्रिल लगी, ड्रेनेज सिस्टम सहित कई कार्य इस राशि से करवाए गए, लेकिन पहली बारिश में ही घटिया निर्माण सामग्री और तकनीकी खामियों की पोल खुल गई.
बता दें कि बजट के अभाव में आमटी पार्क और झील में अभी भी कई काम पेंडिंग हैं. करीब 2.50 करोड़ रुपये खर्च करने के बाद अब 5 करोड़ और सरकार से मांगे गए हैं. वहीं शहरवासी सवाल उठा रहे हैं कि ढाई करोड़ रुपये के बजट के बाद भी निर्माण क्वालिटी का ये हाल है. ऐसे में 5 करोड़ रुपये की बड़ी राशि भी ऐसे ही पानी में ना बह जाए.
ये भी पढ़िए: गोहाना में जमकर बरसे बदरा, किसानों को बिजाई में होगा फायदा
जब इस बारे में नगर परिषद के चेयरपर्सन प्रतिनिधि विनोद सैनी ने बात की गई तो उन्होंने बताया कि आमटी झील की दीवार गिरने के बारे में जानकारी मिलते ही ठेकेदार से जवाब मांगा गया है. पार्क का रेनोवेशन करने वाले ठेकेदार के दो साल के गारंटी पीरियड में ये काम है.
नगर परिषद द्वारा तय नियम कायदों के अनुसार ही निर्माण कार्य करवाया गया है. दो साल तक सारी मेंनटेनेंस ठेकेदार करेगा और दीवार के निर्माण के निर्देश भी दिए गए हैं. वहीं एक्सईएन द्वारा मामले में नियमानुसार कार्रवाई भी की जाएगी.