ETV Bharat / state

VIDEO: हरियाणा रोडवेज की बस में जान खतरे में डालकर सफर कर रहे छात्र, वीडियो वायरल - हिसार न्यूज

जानकारी के मुताबिक ये बस सुबह करीब 8 बजे सुलखनी, बुगाना,धिकताना होकर हिसार जाती है. इस दौरान स्कूल और कॉलेज के छात्र-छात्राओं की संख्या काफी ज्यादा होती है.

हरियाणा रोडवेज का वीडियो वायरल
author img

By

Published : Aug 24, 2019, 1:40 PM IST

हिसार: अगर आपको एक्शन टाइप किसी फिल्म को देखना है तो आप हरियाणा आ सकते हैं इसलिए नहीं क्योंकि हरियाणा में कई सारे सिनेमाघर हैं इसलिए क्योंकि यहां आपको हर दूसरी रोडवेज की बस में कोई ना कोई एक्शन होता जरूर दिख जाएगा. कभी आपको हरियाणा रोडवेज के चालक हुक्का पीते और गाड़ी चलाते दिख जाएंगे तो कभी यात्री ही खुद को स्टंटमैन समझ लेंगे.

हरियाणा रोडवेज की बस में 'जानलेवा स्टंट'!

हरियाणा रोडवेज का वीडियो वायरल
ऐसी ही एक वीडियो फिर हिसार से सामने आया है. जिसमें छात्र अपनी जान जोखिम में डालकर सफर करते दिखाई दे रहे हैं. ये वीडियो शुक्रवार सुबह 8 बजे का बताया जा रहा है और बस सुलखनी, बुगाना और धिकताना से होते हुए हिसार जाने वाली बताई जा रही है.

मधुमक्खी की तरह पर बस पर चिपके यात्री
जानकारी के मुताबिक ये बस सुबह करीब 8 बजे सुलखनी, बुगाना,धिकताना होकर हिसार जाती है. इस दौरान स्कूल और कॉलेज के छात्र-छात्राओं की संख्या काफी ज्यादा होती है. इतना ही नहीं ड्यूटी पर जाने वाले भी इसी में सवार होकर जाते हैं. जिस वजह से हर रोज भीड़ को इसी तरह से सफर करना पड़ता है.

हरियाणा रोडवेज की बस में 'जानलेवा स्टंट'!
जो लोग बस पर मधुमखियों की तरह चिपके हुए दिखाई दे रहे हैं. वो सभी स्कूल और कॉलेज के बच्चे हैं. जिन्हें शायद स्कूल और कॉलेज जाने की जल्दी थी, लेकिन लगता है जल्दबादी में ये लोग भूल गए कि ये जल्दी उनकी जानपर बन आ सकती है.

हिसार: अगर आपको एक्शन टाइप किसी फिल्म को देखना है तो आप हरियाणा आ सकते हैं इसलिए नहीं क्योंकि हरियाणा में कई सारे सिनेमाघर हैं इसलिए क्योंकि यहां आपको हर दूसरी रोडवेज की बस में कोई ना कोई एक्शन होता जरूर दिख जाएगा. कभी आपको हरियाणा रोडवेज के चालक हुक्का पीते और गाड़ी चलाते दिख जाएंगे तो कभी यात्री ही खुद को स्टंटमैन समझ लेंगे.

हरियाणा रोडवेज की बस में 'जानलेवा स्टंट'!

हरियाणा रोडवेज का वीडियो वायरल
ऐसी ही एक वीडियो फिर हिसार से सामने आया है. जिसमें छात्र अपनी जान जोखिम में डालकर सफर करते दिखाई दे रहे हैं. ये वीडियो शुक्रवार सुबह 8 बजे का बताया जा रहा है और बस सुलखनी, बुगाना और धिकताना से होते हुए हिसार जाने वाली बताई जा रही है.

मधुमक्खी की तरह पर बस पर चिपके यात्री
जानकारी के मुताबिक ये बस सुबह करीब 8 बजे सुलखनी, बुगाना,धिकताना होकर हिसार जाती है. इस दौरान स्कूल और कॉलेज के छात्र-छात्राओं की संख्या काफी ज्यादा होती है. इतना ही नहीं ड्यूटी पर जाने वाले भी इसी में सवार होकर जाते हैं. जिस वजह से हर रोज भीड़ को इसी तरह से सफर करना पड़ता है.

हरियाणा रोडवेज की बस में 'जानलेवा स्टंट'!
जो लोग बस पर मधुमखियों की तरह चिपके हुए दिखाई दे रहे हैं. वो सभी स्कूल और कॉलेज के बच्चे हैं. जिन्हें शायद स्कूल और कॉलेज जाने की जल्दी थी, लेकिन लगता है जल्दबादी में ये लोग भूल गए कि ये जल्दी उनकी जानपर बन आ सकती है.

Intro:बस की खिड़कियों और फ्रेम शीशों पर हाथ पकड़े खड़े छात्रों का चलती बस से वीडियो वायरल, जान जोखिम में डालकर हिसार पहुंचे छात्र, हादसा टला चालक परिचालक की लापरवाही की बात वीडियो में आई सामने



एंकर :हरियाणा रोड़वेज प्रशासन की मनाही के बावजूद भी ग्रामीण आँचल की बसों की छतों, खिड़कियों और फ्रेम शीशों पर लटक कर यात्रा करने का मामला सामने आया है। मामला शुक्रवार सुबह आठ बजे की सुलखनी, बुगाना और धिकताना से हिसार जा रही बस के अंदर बाहर स्कूल कॉलेज के छात्रों का हजूम मधुमखियों की तरह बस की खिड़कियों से चिपका हुआ था। लेकिन चालक ने इस और कोई ध्यान नहीं दिया, बताया जाता है कि बस झोल मारती हुई हिसार पहुचीं। हाइवे पर से जा रही बस का बाइक सवार ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया।

Body:सुलखनी वाया बुगाना, धिकताना से हिसार जाने वाली रोड़वेज बस में स्कूल कॉलेज में जाने वाले छात्र बस के साइड की खिड़कियों और शीशा फ्रेम को पकड़ कर लटक कर अपनी जान जोखिम में डालकर हिसार जाते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से चल रहा है। वायरल वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा किस तरह से स्कूल कॉलेज के छात्र अपनी जान जोखिम में डालकर बस की खिड़कियों पर इस तरह से लटके हुए हैं। अगर उनका हाथ छूट जाए तो वह अपनी जान गंवा बैठेंगे, बता दें कि रोडवेज की यह बस सुबह करीब 8:00 बजे सुलखनी बुगाना,धिकताना होकर हिसार जाती है। इस दौरान स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्राओं की संख्या काफी अधिक होती है, इतना नहीं ड्यूटी पर जाने वाले भी इसी में सवार होकर जाते हैं,जब बस में भीड़ बढ़ी तो यह नेशनल हाईवे 52 पर पहुंचती है,इसके बाद एक बाइक सवार ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया, चलती बस का वीडियो बना लिया और उसमें एक युवक द्वारा प्रशासन जल्दी से समस्या की तरफ ध्यान दें अगर कोई हादसा हो गया तो उसका जिम्मेदार कौन होगा। सवाल अब यह उठता है कि इतनी भीड़ हो जाने के बाद भी चालक ने ध्यान क्यों नहीं दिया।

Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.