हिसार: उकलाना के साथ लगते गांव बुड्ढाखेड़ा में नशे का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. सफेद चिट्टे की गिरफ्त में युवा दिन प्रतिदिन अपना भविष्य बिगाड़ रहे हैं.
युवाओं में नशा सेवन के साथ-साथ बेचने का भी बढ़ा क्रेज बढ़ता जा रहा है जो पूरे गांव के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. चिट्टे के नशे के बढ़ते कारोबार को देखकर ग्रामीणों ने बाबा गोकुल नाथ मंदिर में एक बैठक का आयोजन गांव के सरपंच केला राम की अध्यक्षता में किया.
नशे खिलाफ लामबंद गांव बुड्ढाखेड़ा
ग्रामीण रामचंद्र बिश्नोई क कहना है कि गांव बुड्ढाखेड़ा के युवाओं में चिट्टे का प्रकोप बढ़ गया है. इस समस्या से निपटने के लिए ग्रामीणों ने बैठक कर इस पर लगाम लगाने के लिए कमिटी बनाई है.
नशा करने या बेचने वाले व्यक्ति के परिवार के साथ मिलकर उसे इस बारे में जागरूक किया जाएगा. यदि इसके बाद भी कोई नहीं मानता है तो उसे सार्वजानिक किया जाएगा और नशा मुक्ति केंद्र आदि में भेजा जाएगा.
नशे पर अंकुश लगना के लिए पुलिस प्रशासन से भी सहयोग का आश्वासन मिला है. गांव में नशा भारी मात्रा में बेचा भी जा रहा है. पुलिस प्रशासन का पहले भी लगातार कार्रवाई करती रही है. पुलिस के साथ-साथ ग्रामीणों का सहयोग भी कारगर सिद्ध होगा.
ये भी पढ़ेंः- कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र हुड्डा आज करेंगे राज्यसभा के लिए नामांकन, जानिए कैसा है राजनीतिक सफर
मीटिंग में गांव में लगातार बढ़ रहे नशे सफेद चिट्टे को लेकर काफी मंथन किया गया और उसके बाद युवा एवं बुजुर्गों की एक कमेटी गठित की गई. जिसमें ये निर्णय लिया गया कि गांव में आगे से नशा न करने दिया जाएगा ना बिकने दिया जाएगा. इसको लेकर गांव के बाबा गोकुल नाथ मंदिर में सभी ने शपथ भी दिलाई गई.