हिसार: जिले के सेंट्रल जेल के अंदर एक बार फिर मोबाइल फोन मिलने का मामला सामने आया है. हिसार सेंट्रल जेल से दो मोबाइल बरामद किए गए हैं. इस मामले में पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. ये मुकदमा जेल अधिकारी राजेश कुमार की शिकायत पर किया गया है.
पुलिस इस जांच में जुट गई है कि जेल के अंदर सुरक्षा में सेंध कौन लगा रहा है और यहां मोबाइल फोन कैसे पहुंच रहा है. बताया जा रहा है कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम जेल के ब्लाक नंबर 9 के कमरा में पहुंची और तलाशी अभियान चलाया.
तलाशी लेने के बाद एक पुलिस को कैदी के पास से मोबाइल फोन मिला. इसके अलावा एक और कमरे की तलाशी ली गई, जिसके बाथरुम के दिवार में बनाए गए गुप्त स्थान से मोबाइल फोन और चार्जर मिला. बता दें कि इस कमरे में रवि, मनोज शमशेर और सागर नाम के कैदी सजा काट रहे हैं.
सब इस्पेक्टर रमेश कुमार ने बताया कि इस मामले की छानबीन की जा रही है. उन्होंने बताया कि पिछले एक महीने में चार बार से ज्यादा ऐसे मामले सामने आ चुके हैं. पुलिस के मुताबिक जेल में बंद कैदी फोन से अपने रिश्तेदारों से बात करते थे. पुलिस अभी भी इस जांच में जुटी है कि आखिरकार जेल में मोबाइल कहां से पहुंचा.
ये भी पढ़ें- सिरसा में हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर पर टिड्डी दल का हमला, रात भर चला ऑपरेशन
जेल प्रशासन को शक है कि किसी की मिलीभगत के जरिए मोबाइल फोन जेल में पहुंच रहे हैं. जेल प्रशासन इसकी जांच मे जुट गया है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में 6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.