हिसार: एक तरफ पुलवामा में हुए हमले ने सभी की आंखें नम कर दी. तो दूसरी तरफ जवानों पर हुए आतंकी हमले को लेकर जिलेभर के लोगों में आक्रोश रहा. नारनौंद में हरियाणवी कलाकारों ने सरकार से शहीदों की शहादत का बदला लेने की अपील की.
निंदा नहीं बदला चाहिए
वहीं हरियाणवी कलाकारों ने कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान कलाकारों का कहना है कि आतंकवादियों की ये हरकत शर्मनाक है और हमे निंदा नहीं बदला चाहिए. शहीदों की शहादत बेकार नहीं जानी चाहिए.
घरों के लिए भेजे गए शहीदों के पार्थिव शरीर
सीआरपीएफ जवानों के पार्थिव शरीर शुक्रवार को नई दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर पहुंचे. जहां पर पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. जिसके बाद CRPF शहीदों के शव दिल्ली से विभिन्न शहरों को भेज दिए गए हैं.