हिसार: अखिल भारतीय किसान मजदूर समन्वय संघर्ष समिति ने हरियाणा सहित हिसार में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. जिसमें किसान आंदोलन के दौरान जो 38 किसानों की मौत हुई उनके लिए मौन रखकर पुष्पांजलि अर्पित की गई.
किसान सभा के जिला प्रधान और समिति के अध्यक्ष शमशेर सिंह ने बताया कि देश के 500 किसान संगठन पिछले 24 दिनों से दिल्ली को घेरे हुए हैं और अपनी मांगों को लेकर कड़कड़ाती सर्दी में बैठे हैं. उन्होंने कहा कि आंदोलन के दौरान जो देश में 38 किसान शहीद हुए हैं उनके लिए आज श्रद्धांजलि अर्पित की गई है.
हमारी मांग है कि आंदोलन के दौरान जो 38 किसान शहीद हुए हैं उनके परिजनों को 50-50 लाख रुपये का मुआवजा और एक सरकारी नौकरी दी जाए. साथ ही शहीद हुए किसानों को जितना भी कर्जा था वो एक कलम में माफ किया जाए. उन्होंने कहा कि जब तक सरकार इन तीन काले कानूनों को रद्द नहीं करती है तब तक किसानों का संघर्ष ऐसे ही जारी रहेगा.
ये भी पढे़ं- निकाय चुनाव के प्रचार के लिए रेवाड़ी पहुंचे सीएम, बोले- पूरे पांच साल चलेगी सरकार
वहीं भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव दिलबाग सिंह हुड्डा ने भी बताया कि ऑल इंडिया में हरियाणा जिला स्तर पर किसानों के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की गई है. हमारी मांग है तीन काले कानूनों को रद्द करना चाहिए. किसानों को कितनी भी कुर्बानी देनी पड़े किसान आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे. वो अपने कुर्बानी देते रहेंगे.