यमुनानगरः हरियाणा के यमुनानगर निवासी प्रगतिशील किसान सुभाष कंबोज नई दिल्ली में 26 जनवरी को आयोजित होने वाले 76वें गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर अतिथि शामिल होंगे. भारत सरकार की ओर से उन्हें आमंत्रण मिला है. सुभाष कम्बोज भारत सरकार के 4 दिन तक मेहमान होंगे. ग्रामीण अनुराधा सिंह ने बताया कि भारत सरकार द्वारा दिए गए न्योते से हम इलाके के निवासी गर्व महसूस कर रहे हैं.
कौन हैं सुभाष कंबोजः यमुनानगर के गांव हाफिजपुर के रहने वाले मधुमक्खी पालन करने वाले सुभाष कंबोज प्रगतिशील किसान हैं. सन् 1996 से पहले वे निजी स्कूल में शिक्षक के रूप में कार्य कर चुके. किसान सुभाष कंबोज ने बताया कि उन्होंने मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण लेने के बाद मात्र छह बॉक्स से मधुमक्खी पालन का कार्य शुरू किया था. आज उनके पास दो हजार से ज्यादा मधुमक्खी पालन के बॉक्स हैं. वें स्वयं पूरे देश में शहद की बिक्री करते है. आज उनका शहद हरियाणा, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल के अलावा विदेशों में भी बिकता है. उन्होंने अब तक एक हजार से ज्यादा लोगों को प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया है.
'मन की बात' कार्यक्रम से आये थे चर्चा मेंः सुभाष कंबोज मधुमक्खी पालक के रूप में देश भर में चर्चित हैं. तुलसी, अजवाइन, क्रंज, सौंफ, नीम, मोरिंगा, कड़ी पत्ता सहित 27 अलग-अलग प्रकार के फूलों से शहद तैयार कर मार्केटिंग करते हैं. अगस्त 2022 में वे उस समय सुर्खियों में आए जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में उनका दो बार जिक्र किया और उनके मधुमक्खी पालन कार्य की सराहना की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के अन्य किसानों को भी सुभाष कंबोज की तरह ही वैज्ञानिक तरीके से प्रशिक्षण लेकर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया था. इसके अलावा सुभाष कंबोज मुख्यमंत्री मनोहर लाल और पूर्व राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी के हाथों सम्मानित हो चुके. साथ ही कृषि विज्ञान केंद्र दामला, चौधरी चरण सिंह एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी हिसार, उद्यान विभाग, आईबीडीसी रामनगर और देश भर के कई मंचों पर सम्मानित हो चुके हैं.
25 से 28 जनवरी तक भारत सरकार के अतिथि होंगेः सुभाष कंबोज ने बताया कि भारत सरकार की और से उन्हें 4 दिन के लिए दिल्ली में आने के लिए निमंत्रण दिया गया है. उन्होंने बताया कि 25 जनवरी को दिल्ली बुलाया गया है. फिर वहां 25 जनवरी से 28 जनवरी तक अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की परेड को वीआईपी गैलरी में बैठकर देखने का मौका भी मिलेगा. 27 और 28 जनवरी को उन्हें दिल्ली के प्रसिद्ध स्थानों पर भ्रमण के लिए ले जाया जाएगा. इस दौरान सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के कार्यक्रम में भी शामिल रहेंगे.